'कांतारा चैप्टर 1' की अनाउंसमेंट वीडियो ने पूरे देश में मचाई धूम, सिर्फ 24 घंटों में इसे मिले 12 मिलियन व्यूज
ऋषभ शेट्टी ने कांतरा चैप्टर 1 की अनाउंसमेंट कर दी है. वहीं टीजर के सामने आने के बाद फैंस खुशी से धूम उठे हैं. वहीं रिलीज के 24 घंटों के भीतर टीजर को 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
Kantara A Legend Chapter 1: ऋषभ शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. हाल ही में उन्होंने कांतरा चैप्टर 1 की अनाउंसमेंट की है. इस घोषणा के साथ उन्होंने फिल्म का एक टीजर भी जारी किया था.
कांतारा चैप्टर 1 की अनाउंसमेंट वीडियो ने पूरे देश में मचाई धूम
वहीं इस टीजर के सामने आने के बाद फैंस खुशी से धूम उठे हैं. फिल्म का दमदार टीजर देखने के बाद चारों तरफ तहलका मचा गया है. फिल्म के फर्स्ट-लुक पोस्टर और टीजर ने पूरे देश में धूम मचा दी है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जोरदार चर्चा हो रही है. वहीं रिलीज के 24 घंटों के भीतर टीजर को 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस खबर को होम्बले फिल्म्स ने शेयर करते हुए लिखा, "12 मिलियन व्यूज और गिनती जारी है. कांतारा टीजर का जादू अब दर्शकों के दिलों को आकर्षिक कर रहा है.
View this post on Instagram
सिर्फ 24 घंटों में इसे मिले 12 मिलियन व्यूज
टीजर में ऋषभ शेट्टी की दमदार और डरावनी झलक देखने को मिल रही है. वहीं वीडियो की शुरुआत प्रसिद्ध दहाड़ से होती है, जो पहली फिल्म में भी सुना गया था. इसके साथ ही इसका फ्यूचर और पास्ट से कनेक्शन दिखाते हैं.वहीं बैकग्राउंड में एक खूंखार म्यूजिक भी सुनाई दे रहा है. टीजर को देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
वहीं पहले पार्ट के बाद फिल्म के अगले पार्ट का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं "कांतारा चैप्टर 1" के अगले साल 7 भाषाओं 'कांतारा चैप्टर-1' को हिंदी और कन्नड़ सहित तमिल, तेलुगु, मलयालम, इंग्लिश और बंगाली भाषा में रिलीज होगी इसकी शूटिंग दिसंबर के अंत में शुरू होगी. फिलहाल फिल्म के कलाकारों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म का पहला लुक असाधारण कहानी से भरी एक समानांतर दुनिया की यात्रा को दर्शाता है.