पानी की बोतल बेची, होटल में किया काम, फिर 18 साल के स्ट्रगल के बाद दे डाली ब्लॉकबस्टर फिल्म, पहचाना क्या?
Rishab Shetty: 'कंतारा' फेम ऋषभ शेट्टी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. हालांकि संघर्ष के दिनों में ऋषभ ने कईं छोटी-मोटी नौकरियां की थीं.
Rishab Shetty Struggle: 'कंतारा' फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी आज साउथ के सुपरस्टार बन चुके हैं. हालांकि उनका यहां तक का सफर इतना आसान नहीं था. यहां तक कि खुद ऋषभ ने भी नहीं सोचा था कि वे इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंच पाएंगें. लेकिन वो कहते हैं ना किस्मत में जो मिलना लिखा होता है वो मिलकर ही रहता है. ऋषभ की किस्मत में भी शौहत बटोरना लिखा था और आज वे स्टारडम को एंजॉय कर रहे हैं. वहीं एक इंटरव्य के दौरान एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया था.
ऋषभ ने पानी की बोतलें बेची थीं
कंतारा के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था, “सेकंड ईयर की डिग्री के तुरंत बाद, मैंने छोटी-मोटी नौकरियां करना शुरू कर दिया क्योंकि मेरे पास फिल्में देखने के लिए पैसे नहीं थे और मैं अपने पिता से लगातार पैसे नहीं मांग सकता था, क्या मैं ऐसा कर सकता था? मुझे जो भी काम मिले, मैंने किये।.मैंने 2004 में शुरुआत की और 2014 में मुझे अपनी पहली दिशा मिली, इसलिए मुझे जीवित रहने के लिए 10 सालों तक सर्वाइव करना पड़ा.
ऋषभ ने कहा कि इस दौरान उन्होंने पानी के डिब्बे बेचे, रियल एस्टेट फील्ड में काम किया और अन्य चीजों के अलावा होटलों में भी काम किया. इस बीच वह फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाते रहे.
कैसे बने एक्टर?
ऋषभ ने कहा, “मैं एक अभिनेता बनना चाहता था, लेकिन मुझे इंडस्ट्री में मौका नहीं मिला क्योंकि मेरे पास कोई कॉन्टेक्ट नहीं था और मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे करना है. इसलिए मैंने एक कन्नड़ एक्टर की कहानी पढ़ी, जिसने असिस्टेंट निर्देशक के रूप में शुरुआत की, कुछ संपर्क बनाए, कुछ सहायक भूमिकाएँ निभाईं और फिर नायक बन गया.फिर मैंने सोचा कि ये रास्ता हम जैसे लोगों के लिए अच्छा लगता है. ट्रेनिंग के बाद, मैंने फिल्म मेकिंग पर एक छोटा कोर्स किया, फिर एक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया और 6-7 वर्षों के बाद मैंने एक्टिंग की ओर रुख किया..
कंतारा ने बना दिया रातों-रात स्टार
बता दें कि यूं तो ऋषन ने साल 2004 में कन्नड़ फिल्म उद्योग में ने अपनी शुरुआत की थी. हालांकि बतौर निर्देशक उन्हें अपनी पहली फिल्म 2014 में मिली. साल 2016 में उनकी फिल्म किरिक पार्टी के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली. इसके बाद कंतारा की कमर्शियल सक्सेस के बाद वे इंडस्ट्री के टॉप एक्टर बन गए.
कंतारा का सीक्वल ला रहे हैं ऋषभ शेट्टी
कंतारा ने दुनिया भर में 325 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और इस तरह यह केजीएफ चैप्टर 2 के बाद 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म है. फिल्म के डब वर्जन ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया था. अकेले हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब ऋषभ इस फिल्म का सीक्वल लाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अभी कर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.