Kantara की सक्सेस के बाद पॉलिटिक्स जॉइन करेंगे Rishab Shetty? एक्टर ने अपने फैंस को बताया सच
Rishab Shetty On Joining Politics: 'कांतारा' फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी ने पॉलिटिक्स जॉइन करने को लेकर अपना रुख साफ किया है और अपने फैंस को सच्चाई बताई है.
![Kantara की सक्सेस के बाद पॉलिटिक्स जॉइन करेंगे Rishab Shetty? एक्टर ने अपने फैंस को बताया सच Kantara fame Rishab Shetty says Please Support my cinema I will not enter politics Kantara की सक्सेस के बाद पॉलिटिक्स जॉइन करेंगे Rishab Shetty? एक्टर ने अपने फैंस को बताया सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/03be08a5a150337492aa48c26f3599bc1680361582370612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishab Shetty On Joining Politics: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी 'कांतारा' के सीक्वल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने 'कांतारा 2' पर काम शुरू कर दिया है. इस बीच खबर आई कि ऋषभ शेट्टी बहुत जल्द पॉलिटिक्स जॉइन करने जा रहे हैं. अब इस पर एक्टर ने रिएक्शन देते हुए अपने फैंस को सच्चाई बताई है.
क्या पॉलिटिक्स जॉइन कर रहे हैं ऋषभ शेट्टी?
ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए राजनीति में शामिल होने को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है. उन्होंने बताया कि वह राजनीति में शामिल नहीं हो रहे हैं. ऋषभ शेट्टी ने जर्नलिस्ट के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए कहा कि वह पॉलिटिक्स जॉइन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'यह झूठी खबर है. कह दें कि आज 1 अप्रैल है. कुछ लोगों ने मुझे एक खास पार्टी के सपोर्टर के रूप में पेश किया है. मैं कभी भी राजनीति में नहीं जाऊंगा.'
View this post on Instagram
मेरी फिल्मों को करें सपोर्ट
एक्टर ने एक फैन ने रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्हें राजनीति में शामिल होना चाहिए और वह उनको सपोर्ट करेंगे. इस पर ऋषभ शेट्टी ने कहा कि उन्हें राजनीति में समर्थन की जरूरत नहीं है. प्लीज मेरी फिल्मों को सपोर्ट करें. यह मेरे लिए पर्याप्त से भी अधिक है.
सीक्वल नहीं प्रीक्वल होगी 'कांतारा 2'
मालूम हो कि 'कांतारा' की सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी ने दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है. इसमें 'कांतारा' से पहले की कहानी को बयां किया जाएगा. ई-टाइम्स ने कुछ दिनों पहले अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ऋषभ ने बताया कि 'कांतारा 2' की कहानी सीक्वल नहीं होगी, बल्कि प्रीक्वल होगी और दूसरे पार्ट की कहानी में पहले की अपेक्षा ज्यादा गहराई होगी.
यह भी पढ़ें-Hina Khan Trolled: हिना खान की लेटेस्ट तस्वीरों देख भड़के यूजर, बोले- 'दिखावे के लिए किया उमराह शर्म करो'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)