Rishab Shetty On OTT Platforms : ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) में नजर आने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) हाल ही में गोवा पहुंचे. जहां उन्होंने 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया. इस दौरान ऋषभ शेट्टी कन्नड़ फिल्मों को लेकर अपना दर्द बयां करते हुए नजर आए. एक्टर या है. इस दौरान उन्होंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ी बात कह डाली है. जानिए एक्टर ने कहा कि कन्नड़ फिल्मों को अब भी नहीं OTT पर जगह नहीं मिलती.


ओटीटी पर नहीं मिलती कन्नड़ फिल्मों को जगह - ऋषभ


54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऋषभ शेट्टी ने मीडिया से खुलकर बातचीत की और बताया कि, आजकल ओटीटी का दौर है और कन्नड़ फिल्मों को अभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं मिल पाती है. जोकि बहुत बुरा संकेत है. एक्टर ने कहा कि, ओटीटी पर कन्नड़ के लिए कोई सब्सक्राइबर्स नहीं हैं और ये बिल्कुल गलत बात है.


इस बातचीत में ऋषभ शेट्टी ने ये भी कहा कि, “कोरोनाकाल के वक्त भी दो प्रोडक्शन हाउस लगातार अपना काम कर रहे हैं. जिसमें से एक रक्षित शेट्टी का परम स्टूडियो और मेरी फिल्में थी. वहीं इनके अलावा कुछ दूसरे प्रोडक्शन हाउस भी फिल्में लगातार बना रहे थे, लेकिन वो हमारी फिल्में नहीं ले रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्मस का कहना है कि उन्हें कन्नड़ फिल्मों को स्वीकार करने में वक्त लगेगा. अब हम उनके दरवाजे खुलने का इंतजार कर रहे हैं.”


'कांतारा चैप्टर-1' के टीजर ने मचाया बवाल


वहीं इस दौरान एक्टर ऋषभ शेट्टी आईएफएफआई और उसके प्रायोजकों से कन्नड़ फिल्मों को मान्यता देने की अपील करते हुए भी दिखाई दिए. साथ ही उन्हें ओटीटी प्लेटफार्मों पर ले जाना की बात भी कही. बता दें कि इस वक्त 'कांतारा चैप्टर-1' का टीजर सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. टीजर ऋषभ शेट्टी धोती पहने हाथों में त्रिशूल और कुल्हाड़ी पकड़े हुए धांसू लुक में नजर आए हैं.  


ये भी पढ़ें-


'उसकी आवाज़ सेक्सी और नशीली थी पर मैंने उससे कहा नाक की सर्जरी करवा लो...', जब डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा से कर दी थी ऐसी डिमांड


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply