Accident On Sardar 2 Set: विजय सेतुपति और कार्थी स्टारर फिल्म सरदार 2 के सेट पर बीते मंगलवार को एक हादसा हो गया. यहां शूटिंग की रैपअप के वक्त एक 54 साल के स्टंटमैन 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए. इस हादसे के बाद तुरंत उनको हॉस्पिटल लेकर जाया गया लेकिन वह बच न सके और उनकी मौत हो गई. स्टंटमैन का नाम एलुमलाई बताया जा रहा है. 


इंटरनल ब्लीडिंग के चलते हुई मौत
फिल्म की शूटिंग चेन्नई के सालिग्रामम में एलवी प्रसाद स्टूडियो में हो रही थी. विरुगंबक्कम पुलिस अधिकारियों को इस हादसे के बारे में बताया गया है और मामले की जांच की जा रही है. एलुमलाई को काफी ऊंचाई से गिरने के बाद सीने के आसपास गंभीर चोटें आईं. उनके फेफड़ों में काफी इंजरी हुई थी. रात 11:30 बजे इंटरनल ब्लीडिंग के कारण उनकी मौत हो गई. स्टंटमैन की मौत के चलते सरदार 2 की शूटिंग रोक दी गई है. टीम ने हाससे से जुड़ा एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया है. 






दो दिन पहले ही शुरू हुई थी फिल्म की शूटिंग
बता दें कि इसी महीने 12 जुलाई को इस फिल्म के सेट पर पूजा हुई थी और 15 जुलाई से सरदार 2 की शूटिंग शुरू की गई थी. प्रिंस पिक्चर्स ने एक्स पर पूजा सेरेमनी से जुड़ी फोटोज भी शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा था, ‘सरदार 2 के लिए हाल ही में शुभ पूजा संपन्न हुई है और फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई से चेन्नई में शुरू की जाएगी’. 


साल 2022 में रिलीज हुई थी सरदार
प्रिंस पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म सरदार का दूसरा पार्ट है. इस फिल्म में कार्थी के अलावा चंकी पांडे, लैला, राशि खन्ना, राजिशा विजयन आदि भी अहम भूमिका में हैं. बता दें कि पहली फिल्म हिट होने के बाद इसके अगले पार्ट का भी एलान कर दिया गया था. यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें कार्थी डबल रोल में नजर आए थे.


यह भी पढ़ें: राम चरण के 'गेम चेंजर' के सेट से दूसरी बार लीक हुआ वीडियो, फैंस बोले- 'पूरी फिल्म ऑनलाइन ही देख लेंगे'