Keerthy Suresh On Her Christian Wedding: ‘बेबी जॉन’ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने पिछले साल दिसंबर में गोवा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग ग्रैंड वेडिंग की थी. उन्होने दो रीति रिवाजों के साथ शादी की थी. ट्रेडिशनल साउथ इंडियन वेडिंग के बाद कीर्ति सुरेश ने एंटनी संग क्रश्चियन रीति रिवादों के साथ भी शादी की. वहीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उनकी व्हाइट वेडिंग पर उनके पिता का कैसा रिएक्शन था?
कीर्ति सुरेश की क्रश्चियन वेडिंग पर कैसा था पिता का रिएक्शन?
दरअसल गैलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान कीर्ति सुरेश ने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग पर अपने पिता के रिएक्शन का खुलासा किया है. इंटरव्यू के दौरान कीर्ति ने कहा, "मैंने अपने पापा से पूछा, 'पिता को दुल्हन को एस्ले तक ले जाना होता है, क्या आप मेरे लिए ऐसा करेंगे?' उन्होंने जवाब दिया, 'हां, क्यों नहीं?' हम दोनों तरह से शादी कर रहे हैं, क्यों नहीं? और कौन तुम्हें नीचे ले जाएगा।' मैं ऐसे थी 'वाऊ', मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इसे ओके कर देंगे और मैं रियल में खुश हूं कि उन्होंने मेरे लिए ऐसा किया.''
कीर्ति ने एंटनी संग अपनी लव स्टोरी को बताया सपना
एंटनी थाटिल के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर कीर्ति ने कहा, “यह सचमुच एक सपना है. मैं इसे सपना भी नहीं कह सकती क्योंकि हमने भागने के बुरे सपने देखे हैं. मेरा दिल भर आया और यह हमारे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट था क्योंकि हम हमेशा से यही चाहते थे.' ऐसा नहीं है कि हमने बहुत मजबूती से शुरुआत की. जब मैं 12वीं क्लास में थी तब हमने डेटिंग शुरू की थी और वह मुझसे सात साल बड़ा है.''
कीर्ति ने बताया, “वह काम कर रहा था, और हमारे बीच 5-6 साल से ल़ॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप था. मैं कॉलेज में थी और वह कतर में काम करता था. वह 4-5 साल बाद हमेशा के लिए भारत वापस आ गए. उन्होंने कोचीन में अपना खुद का बिजेनसे सेटअप किया और अब वह इसे चेन्नई में सेट कर रहे हैं, और फिर वह इसे दुबई में कर सकते हैं. ”
पति एंटनी पर कीर्ति को है गर्व
कीर्ति ने आगे कहा, “मैंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और मेरी पूरी यात्रा के दौरान उनका बहुत सहयोग रहा है. हर लड़की के लिए उसके पिता एक सुपरहीरो होते हैं. अगर उसके पिता के बाद किसी को उसका सुपरहीरो बनना है, तो वह उसका पार्टनर होना चाहिए, और, मैं अभी भी उनमें अपने पिता की बहुत सी झलक देखती हूं, चाहे वह उनके मोरल्स हों, लोगों के साथ उनका व्यवहार करने का तरीका हो, और जिस तरह से वह हमारे पूरे ग्रुप को एक साथ रखते हैं और वह जैसे इंसान हैं उसे लेकर मुझे उन पर गर्व है.”
ये भी पढ़ें:-'मैं दो-तीन साल तक एक्सेप्ट ही नहीं कर पाई...', शालीन भनोट संग टूटी शादी को लेकर बोलीं दलजीत कौर