क्या 'जवान' के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर से शादी करने वाली हैं Keerthy Suresh? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
Keerthy Suresh On Wedding News:साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है. एक्ट्रेस ने कहा कि - ये सारी खबरें बिल्कुल झूठी है.
Anirudh Ravichander Keerthy Suresh Wedding: साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) पिछले कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें थीं कि एक्ट्रेस फिल्म 'जवान' (Jawan) फेम म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) से शादी करने वाली हैं. लेकिन अब इन खबरों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है.
अनिरुद्ध से शादी की खबरों पर कीर्ति ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल ग्लैमरस वर्ल्ड में पिछले कई दिनों से ये अफवाहें उड़ रही थीं कि कीर्ति सुरेश बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. लेकिन अब टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कृति सुरेश ने इन अफवाहों का खंडन किया. एक्ट्रेस ने इसपर बात करते हुए कहा, "ये खबरें बिल्कुल ही गलत है, अनिरुद्ध सिर्फ मेरा दोस्त है..."
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के पिता ने एक्ट्रेस की शादी पर कही ये बात
वहीं कीर्ति के अलावा उनके पिता ने भी इसपर रिएक्शन दिया है. ओटीटी प्ले से बात करते हुए उन्होंने कहा, "इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. ये सभी खबरें बिना किसी सच्चाई के आधारहीन हैं और ये पहली बार नहीं है कि कोई ऐसा कर रहा है..
View this post on Instagram
अनिरुद्ध के गाने पर थिरकती दिखीं थी कीर्ति
बता दें कि कीर्ति सुरेश को हाल ही में 'जवान' के गाने 'चलेया' पर थिरकते हुए देखा गया था. इसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. गाने में वो एटली की पत्नी प्रिया के साथ डांस कर रही थीं. इसे शेयर करते हुए कीर्ति ने लिखा, "सिर्फ मनोरंजन के लिए! अंत से मत चूकिए..”
इन फिल्मों में कीर्ति और अनिरुद्ध ने किया था साथ काम
कीर्ति सुरेश और अनिरुद्ध रविचंदर ने एकसाथ ‘रेमो’, ‘थाना सेरंधा कूटम’, ‘अग्न्याथवासी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसलिए इससे पहले भी दोनों की शादी की खबरें सामने आ चुकी है.इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों एक- दूसरे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-