Keerthy Suresh: शादी की खबरों के बीच कीर्ति सुरेश ने फैंस को दिया सरप्राइज, शेयर कर दी बॉयफ्रेंड संग सेलिब्रेशन की तस्वीर
Keerthy Suresh-Antony Thattil: कीर्ति सुरेश की शादी की खबरें छाई हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने फैंस को तोहफा देते हुए अपने बॉयफ्रेंड संग अपनी पहली तस्वीर भी शेयर कर दी है.
Keerthy Suresh: कीर्ति सुरेश साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. फिलहाल कीर्ति अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियो में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस की शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. इन सबके बीच कीर्ति ने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर कर अपने लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है.
15 साल से एंटनी संग रिश्ते में हैं एंटनी
बता दें कि कीर्ति सुरेश ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. फोटो लवबर्ड के बैक से ली गई है. जिसमें एक्ट्रेस रेड कलर की फुल स्लीव्स टी शर्ट में नजर आ रही हैं वहीं उनके बॉयफ्रेंड ग्रे शर्ट में दिख रहे हैं. तस्वीर कपल के दिवाली सेलिब्रेशन की लग रही है. एंटनी ने हाथ में एक फुलझड़ी ली हुई है जिसका धुंआ आसमान में जा रहा है. जबकि कीर्ति उनके कंधे पर हाथ रखकर उनके पास खड़ी नजर आ रही हैं इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "15 साल और गिनती अभी भी जारी है और ये हमेशा रहेगी."
View this post on Instagram
तस्वीर पर कई सेलेब्स ने किया रिएक्ट
कीर्ति की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने रेड हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किए हैं. वहीं मालविका मोहनन ने लिखा, "मुझे यह भी नहीं पता था कि यह NYKE के नाम की ओरिजन कहानी थी." उन्होंने आगे कहा, "आखिरकार! आप दोनों को प्यार!"
कीर्ति कब करेंगी शादी?
वहीं डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कपल 11 दिसंबर को गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग में शादी करेंगे. गोवा में तैयारियां शुरू हो गई हैं. बता दें कि कीर्ति के बॉयफ्रेंड एंटनी कोच्चि, केरल से हैं और राज्य की प्रमुख रिज़ॉर्ट सीरीज में से एक के मालिक हैं.
कीर्ति सुरेश करियर
कीर्ति ने अपने करियर की शुरुआत 2000 के दशक की शुरुआत में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. उन्होंने 2013 की मलयालम फिल्म गीतांजलि से लीड एक्ट्रेस के रूप में अपनी शुरुआत की. उन्होंने रिंग मास्टर (2014), इधु एन्ना मायम (2015), नेनु शैलजा, रजनीमुरुगन और रेमो (2016), बैरवा (2017) और नेनु लोकल (2017), सरकार, थाना सेरंधा कूट्टम और महानती (2018) में भी अभिनय किया. उन्होंने महानती में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था.