Keerthy Suresh Wedding Card: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इसी साल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थट्टिल संग शादी रचाने जा रही हैं. इस बात का खुलासा खुद कीर्ति ने हाल ही में पैपराजी से बात करते हुए किया था. हालांकि एक्ट्रेस ने वेडिंग डेट नहीं बताई थी. वहीं अब कीर्ति की शादी का कार्ड सामने आ गया है.


कीर्ति सुरेश और एंटनी थट्टिल की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. व्हाइट बैकग्राउंड के साथ फूलों के प्रिंट वाले इस कार्ड पर कीर्ति और एंटनी का नाम लिखा है. कार्ड के मुताबिक कपल 12 दिसंबर 2024 को शादी करेगा. वेडिंग कार्ड पर एक खूबसूरत नोट भी लिखा हुआ है.






इंटीमेट सेरेमनी में शादी करेंगे कीर्ति-एंटनी
कीर्ति के वेडिंग कार्ड पर लिखा है- 'हमें आपको ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटी की शादी 12 दिसंबर को एक इंटीमेट सेरेमनी में हो रही है. हम आपके आशीर्वाद का बहुत आदर करते हैं और ईमानदारी से उम्मीद करते हैं कि आप उन्हें अपनी सोच और दुआओं में रखेंगे.' 


'अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू...'
कार्ड में आगे लिखा है- 'हम आभारी होंगे अगर आप उन पर अपना आशीर्वाद बरसा सकें क्योंकि वे एक साथ अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं.  हार्दिक शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के साथ जी सुरेश कुमार और मेनका सुरेश कुमार.'






15 साल से साथ हैं कीर्ति-एंटनी
कीर्ति सुरेश 15 साल से एंटनी थट्टिल के साथ हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए किया था. एक्ट्रेस ने एंटनी संग एक रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा था- '5 साल और गिन रहे हैं. ये हमेशा से रहा है. एंटनी X कीर्ति.'


ये भी पढ़ें: Pushpa 2 BO Collection Day 1: 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, पहले ही दिन तोड़ा 'जवान', 'पठान' और 'एनिमल' का रिकॉर्ड