Kerala State Film Awards 2023: आज (16 अगस्त को) नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हुई जिसमें हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों तक ने अपना दबदबा दिखाया. वहीं दूसरी तरफ आज केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड की लिस्ट भी जारी की गई. इसमें मलयालम भाषा की सर्वाइवल ड्रामा 'आडुजीवितम- द गोट लाइफ' ने बाजी मार ली है और एक, दो या तीन नहीं बल्कि कुल 9 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
'आडुजीवितम- द गोट लाइफ' को केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट पॉपुलर फिल्म के खिताब से नवाजा गया. फिल्म को ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है, ऐसे में ब्लेसी को भी फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 'आडुजीवितम- द गोट लाइफ' में लीड रोल में दिखे पृथ्वीराज सुकुमारन को फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला.
'आडुजीवितम- द गोट लाइफ' को मिले 9 अवॉर्ड
'आडुजीवितम- द गोट लाइफ' के डायरेक्टर ब्लेसी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म को मिले अवॉर्ड की लिस्ट शेयर की है. जिसके मुताबिक बेस्ट डायरेक्टर चुने जाने के अलावा ब्लेसी को बेस्ट एडैप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगिरी में भी पुरस्कार दिया गया है. 'आडुजीवितम- द गोट लाइफ' ने इसके अलावा 5 और अवॉर्ड भी जीते हैं, जिनमें बेस्ट सिनेमैटोग्राफर, स्पेशल जूरी मेंशन, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट, बेस्ट कलरिस्ट और बेस्ट साउंड मिक्सिंग कैटेगिरी में अवॉर्ड शामिल हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
28 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'आडुजीवितम- द गोट लाइफ' एक एडवेंचर-ड्रामा है. ये फिल्म भारतीय प्रवासी कामगार नजीब मुहम्मद की कहानी है जो पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब जाता है, लेकिन वो खुद को रेगिस्तान के बीच में बकरियां चराते हुए एक गुलाम की तरह जिंदगी गुजारता पाता है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और इसने दुनिया भर में 157.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें: 'स्त्री 2' के कहर से बचने के लिए 'थंगलान' ने लगाई तरकीब, मेकर्स ने खेला गजब का रिलीज गेम