Malayalam Actor Innocent Death: इनोसेंट के निधन से मलयाली सिनेमा में शोक की लहर, पृथ्वीराज सुकुमारन सहित इन सेलेब्स ने जताया दुख
Malayalam Actor Innocent Death: मलयाली एक्टर इनोसेंट का रविवार को निधन हो गया. वेटरन एक्टर की मौत कोविड, सांस संबंधी बीमारी और दिल का दौरा पड़ने से हुई है. उनकी उम्र 75 साल थी.
![Malayalam Actor Innocent Death: इनोसेंट के निधन से मलयाली सिनेमा में शोक की लहर, पृथ्वीराज सुकुमारन सहित इन सेलेब्स ने जताया दुख Kerala Veteran Malayalam Actor former Lok Sabha MP Innocent Passed Away Prithviraj Sukumaran Manju Warrier Tovino Thomas expressed grief Malayalam Actor Innocent Death: इनोसेंट के निधन से मलयाली सिनेमा में शोक की लहर, पृथ्वीराज सुकुमारन सहित इन सेलेब्स ने जताया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/0285b9b287b7755b36d323399a9aefcf1679881294601209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malayalam Actor Innocent Death: मलयालम एक्टर और पूर्व राज्यसभा सांसद इनोसेंट का कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 75 साल थी. इनोसेंट को तीन मार्च को कोच्चि के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी कंडीशन काफी सीरियस थी और वे आईसीयू में थे. उन्होंने रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली. अस्पताल के मुताबिक, “इनोसेंट कोविड-19 से पीड़ित थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत हो गई.” वेटरन एक्टर इनोसेंट का निधन मलयालम सिनेमा के लिए काफी बड़ा नुकसान है. तमाम मलयालम सेलेब्स ने इनोसेंट के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जताया है.
तमाम मलयाली सिनेमा के एक्टर्स जता रहे शोक
वेटरन एक्टर इनोसेंट के निधन पर मलयाली सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया है. मलयाली सिनेमा के पॉपुलर एक्टर इंद्रजीत सुकुमारन ने भी इंस्टाग्राम पर वेटरन एक्टर की तस्वीर शेयर कर शोक जताया है. एक्टर और प्रोड्यूसर टोविनो थॉमस ने इनोसेंट की तस्वीर शेयर कर एक रेड हार्ट ब्रोकन की इमोजी पोस्ट की है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एक्ट्रेस पियरले मैनी ने भी जताया दुख
एक्ट्रेस पियरले मैनी ने भी इंस्टाग्राम पर दिवंगत एक्टर के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर दुख जताया है. उन्होने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ इनोसेंट सर, आप जो थे उसके लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा और सम्मान दिया जाएगा…”
View this post on Instagram
इन सेलेब्स ने भी इनोसेंट के निधन पर जताया दुख
एक्ट्रेस मंजू वारियर ने एक्टर के निधन पर दुख जताते हुए मलयाली में लिखा, “धन्यवाद मासूम यार! दी गई हंसी के लिए... न सिर्फ पर्दे पर बल्कि जिंदगी में भी...” मलयाली सिनेमा के पॉपुलर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने पोस्ट में लिखा, “सिनेमा इतिहास के एक प्रतिष्ठित अध्याय का अंत! रेस्ट इन पीस लीजेंड!”
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कैंसर को दे चुके थे मात
इनोसेंट कैंसर सर्वाइवर भी थे. उन्होंने 2012 में उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था और 2015 में उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली थी. इनोसेंट अपने पीछे घर में पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. इनोसेंट आखिरी बार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ साल 2022 में आई फिल्म कड़ुवा में नजर आए थे. उन्होंने अपने पांच दशक के करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की थी. मलयाली सिनेमा में उन्हें बेस्ट कॉमेडियन के तौर पर पहचान मिली थी. उन्होने विलेन के रोल में भी काफी पॉपुलैरिटी हासिस की और वे एक मिमिक्री आर्टिस्ट भी थे.
ये भी पढ़ें:-Ram Charan Birthday: राम चरण के बर्थडे का जश्न, फैंस ने दिया ये खास तोहफा, वीडियो देख आप भी लगेंगे झूमने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)