Malayalam Actor Innocent Death: मलयालम एक्टर और पूर्व राज्यसभा सांसद इनोसेंट का कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 75 साल थी. इनोसेंट को तीन मार्च को कोच्चि के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी कंडीशन काफी सीरियस थी और वे आईसीयू में थे. उन्होंने रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली. अस्पताल  के मुताबिक, “इनोसेंट कोविड-19 से पीड़ित थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत हो गई.” वेटरन एक्टर इनोसेंट का निधन मलयालम सिनेमा के लिए काफी बड़ा नुकसान है. तमाम मलयालम सेलेब्स ने इनोसेंट के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जताया है.


तमाम मलयाली सिनेमा के एक्टर्स जता रहे शोक
वेटरन एक्टर इनोसेंट के निधन पर मलयाली सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया है. मलयाली सिनेमा के पॉपुलर एक्टर इंद्रजीत सुकुमारन ने भी इंस्टाग्राम पर वेटरन एक्टर की तस्वीर शेयर कर शोक जताया है. एक्टर और प्रोड्यूसर टोविनो थॉमस ने इनोसेंट की तस्वीर शेयर कर एक रेड हार्ट ब्रोकन की इमोजी पोस्ट की है.


 










एक्ट्रेस पियरले मैनी ने भी जताया दुख
एक्ट्रेस पियरले मैनी ने भी इंस्टाग्राम पर दिवंगत एक्टर के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर दुख जताया है. उन्होने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ इनोसेंट सर, आप जो थे उसके लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा और सम्मान दिया जाएगा…”


 






इन सेलेब्स ने भी इनोसेंट के निधन पर जताया दुख
एक्ट्रेस मंजू वारियर ने एक्टर के निधन पर दुख जताते हुए मलयाली में लिखा, “धन्यवाद मासूम यार! दी गई हंसी के लिए... न सिर्फ पर्दे पर बल्कि जिंदगी में भी...” मलयाली सिनेमा के पॉपुलर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने पोस्ट में लिखा, “सिनेमा इतिहास के एक प्रतिष्ठित अध्याय का अंत! रेस्ट इन पीस लीजेंड!”


 






 



 



 


कैंसर को दे चुके थे मात
इनोसेंट कैंसर सर्वाइवर भी थे. उन्होंने 2012 में उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था और 2015 में उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली थी. इनोसेंट अपने पीछे घर में पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. इनोसेंट आखिरी बार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ साल 2022 में आई फिल्म कड़ुवा में नजर आए थे. उन्होंने अपने पांच दशक के करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की थी. मलयाली सिनेमा में उन्हें बेस्ट कॉमेडियन के तौर पर पहचान मिली थी. उन्होने विलेन के रोल में भी काफी पॉपुलैरिटी हासिस की और वे एक मिमिक्री आर्टिस्ट भी थे.


ये भी पढ़ें:-Ram Charan Birthday: राम चरण के बर्थडे का जश्न, फैंस ने दिया ये खास तोहफा, वीडियो देख आप भी लगेंगे झूमने