Kiara Advani के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, 'गेम चेंजर' से रिलीज हुआ नया पोस्टर, 'जबिलम्मा' के लुक में एक्ट्रेस ने लगाई आग
Game Changer: कियारा आडवाणी और राम चरण की पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. वहीं मेकर्स ने कियारा के बर्थडे के मौके पर आज फिल्म से एक्ट्रेस के नए लुक का पोस्टर जारी किया है.
Kiara Advani New Poster From Game Changer: कियारा आडवाणी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ में साउथ सुपरस्टार रामचरण के साथ नजर आएंगीं. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वही कियारा के बर्थडे के मौके पर गेम चेंजर के मेकर्स ने फिल्म से एक्ट्रेस का नया पोस्टर रिलीज किया है. नए पोस्टर में एक्ट्रेस का लुक देखकर फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है.
गेम चेंजर से कियारा आडवाणी के लुक का नया पोस्टर जारी
कियारा आडवाणी और रामचरण की अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसे जुड़े हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं कियारा के बर्थडे के मौके पर मेकर्स ने फैंस को तोहफा देते हुए एक्ट्रेस का फिल्म से नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में कियारा वहीं आउटफिट में नजर आ रही हैं जो इस साल की शुरुआत में म्यूजिक वीडियो में देखी गई थी. पोस्टर में कियारा को ग्लैमरस अवतार में दिखाया गया है.
वहीं पोस्टर शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने खुलासा किया कि फिल्म में कियारा के किरदार का नाम जबिलम्मा है. श्री वेकेंटश्वर क्रिएशन द्वारा पोस्टर शेयर करते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिखा गया है, “ टीम गेम चेंजर हमारी जाबिलम्मा अका को हैप्पी बर्थडे विश करते हैं. कियारा आडवाणी जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. उनकी वाइबरेंट एनर्जी जल्द ही आपके दिलों को मंत्रमुग्ध कर देगी.”
Team #GameChanger wishes our Jabilamma Aka @advani_kiara a very Happy Birthday ❤️
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) July 31, 2024
Her vibrant energy will soon enchant your hearts 💥
Mega Powerstar @AlwaysRamCharan @shankarshanmugh @MusicThaman @DOP_Tirru @artkolla @SVC_official @ZeeStudios_ @zeestudiossouth @saregamaglobal… pic.twitter.com/PJMkzLTX4y
‘गेम चेंजर’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘गेम चेंजर’ का निर्देशन एस शंकर ने किया है. ये फिल्म एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है. फिल्म में रामचरण डबल रोल प्ले करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं ‘गेम चेंजर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में कियारा और रामचरण के अलावा एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और कई अन्य कलाकार अहम रोल प्ले करते हुए नजर आएंगें. बता दें कि ‘गेम चेंजर’ का निर्माण दिल राजू ने श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले किया है.
यह भी पढ़ें: 'सलमान खान से डर लगता है....', जरीन खान ने किया खुलासा, 'बोलीं- मैं उन्हें घूरती रहती थी'