बनारसी साड़ी और माथे पर बिंदी... अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' से लीक हुआ कियारा आडवाणी का लुक, राम चरण का वीडियो भी हुआ वायरल
Kiara-Ram Charan Game Changer Look Leak: 'गेम चेंजर' की शूटिंग इन दिनों विशाखापट्टनम में हो रही है. सेट से कियारा आडवाणी और राम चरण के लुक की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
![बनारसी साड़ी और माथे पर बिंदी... अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' से लीक हुआ कियारा आडवाणी का लुक, राम चरण का वीडियो भी हुआ वायरल kiara advani ram charan look viral from set of upcoming film game changer actress in saree बनारसी साड़ी और माथे पर बिंदी... अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' से लीक हुआ कियारा आडवाणी का लुक, राम चरण का वीडियो भी हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/82af8d9ac50b5c3de486784d16fe98891710585566662646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiara Advani-Ram Charan Game Changer Look Leak: राम चरण और कियारा आडवाणी एक साथ फिल्म 'गेम चेंजर' में दिखाई देने वाले हैं. दोनों की फिल्म की शूटिंग चल रही है और फिल्म इसी साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. अभी ना तो 'गेम चेंजर' की रिलीज डेट कंफर्म भी हुई है और ना ही मेकर्स ने कोई ऐसा पोस्टर या टीजर जारी किया है जिसमें कियारा या रामचरण का लुक दिखाया गया हो. लेकिन अब दोनों स्टार्स का लुक फिल्म से लुक लीक हो गया है.
कियारा आडवाणी और राम चरण के लुक की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग इन दिनों विशाखापट्टनम में चल रही है. सेट से वायरल हो रही एक फोटो में कियारा को ब्लू कलर की बनारसी साड़ी के साथ क्रीम ब्लाउज पहने देखा गया. माथे पर बिंदी लगाए और अपने बालों को पोनीटेल में बांधे हुए एक्ट्रेस काफी सिंपल और फॉर्मल लुक में नजर आई.
#KiaraAdvani Behind The Scenes Of #GameChanger 🥰🥰🫶🫶
— Guru Charan (@GuruRCMSD) March 16, 2024
📸 @GuruRCMSD pic.twitter.com/nBTRZEFeWZ
राम चरण का लुक भी हुआ लीक
राम चरण के लुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर को लाइट पिंक कलर की शर्ट, फॉर्मल पैंट और जूते पहने देखा जा सकता है. राम चरण ने रिमलेस चश्मे के साथ अपना लुक कंपलीट किया है. वीडियो में एक्टर अपनी गाड़ी से उतरते दिखाई दे रहे हैं.
Game Changer @AlwaysRamCharan 🥵🔥🔥#RamCharan pic.twitter.com/JXxBaFESPU
— .... (@ItzRCCult) March 16, 2024
चेहरा ढकने की कोशिश करते दिखे राम चरण
राम चरण का एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ नजर आ रही है. इस वीडियो में एक्टर अपना चेहरा ढकने की कोशिश करते भी दिखे.
Need instant high ?? Then Watch this video 🔥
— Raghu Charanism (@RaghuCharanism7) March 15, 2024
What an immense mass following you are enjoying @AlwaysRamCharan 🔥#GameChanger #RamCharan pic.twitter.com/7miPQUHNcZ
क्या होगी 'गेम चेंजर' की कहानी?
बता दें कि 'गेम चेंजर' एक पॉलीटिकल ड्रामा होगी जो सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है. फिल्म में राम चरण एक राजनीतिक रणनीतिकार का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म में राम चरण और कियारा के अलावा अंजलि, जयराम, सुनील, समुथिरकानी, नवीन चंद्र, और नासर भी दिखाई देंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)