Game Changer: राम चरण पिछले लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं इस फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है.
कियारा आडवाणी को इस मूवी से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि वो पहली बार साउथ के सुपरस्टार राम चरण के साथ काम कर रहीं है और इसे शंकर जैसे डायरेक्टर बना रहे हैं.
अब निर्माताओं ने 'गेम चेंजर' का नया गाना 'जाना हैरान सा' जारी कर दिया है, जिसे श्रेया घोषाल और कार्तिक ने अपनी आवाज दी है. इस सॉन्ग में लाल-नीले खूबसूरत पहाड़ों के बीच राम चरण और कियारा आडवाणी का रोमांस देखने को मिल रहा है.
इसी बात पर दर्शकों के मेकर्स और गाने के VFX पर सवाल खड़े कर दिए. कुछ लोगों को इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री अच्छी नहीं दिख रही, तो वहीं कुछ लोगों ने कियारा के अलग-अलग लुक्स को खूब क्रिटिसाइज भी किया.
यहां देखें गाना
कियारा के पोस्टर को देख लोगों ने किया ट्रोल
गाने के एक पोस्टर में कियारा अप्सरा की ड्रेस में नजर आ रही है और उनका ये लुक सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहा है कुछ दर्शकों ने इस लुक को कॉपी बताया और कई अलग गानों और हीरोइन से तुलना करने लगे.
मेकर्स ने जाना हैरान सा गाना दर्शकों के बीच में बज पैदा करने के लिए रिलीज किया था लेकिन जिस तरह का रिस्पांस इसे मिल रहा है, उससे साफ है कि मेकर्स को दर्शकों को दोबारा लुभाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
अगर वो इंटरनेट पर हो रही ट्रोलिंग को जल्द से जल्द दबाते नहीं हैं तो गेम चेंजर पर इसका नेगेटिव इफैक्ट पड़ेगा. आपको बता दें ये फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' के गाने 'पीलिंग्स का प्रोमो जारी, नजर आ रहा पुष्पराज और श्रीवल्ली का रोमांटिक अंदाज