OTT Release Date: 7 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया छह गुना से ज्यादा का बिजनेस, अब ओटीटी पर मचाएगी धमाल
OTT Release Date: मलयालम फिल्में आज के समय में बहुत पसंद की जा रही हैं. इनमें से एक किष्किंधा कांडम भी है. ये फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है.
OTT Release Date: मलयालम फिल्मों का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. इन फिल्मों की कहानी सिंपल मगर दिल छू जाने वाली होती है जिसकी वजह से ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करती हैं. इसी साल ऐसी ही एक फिल्म आई थी जिसने अपने बजट से छह गुना कमाई की है और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस मलयालम फिल्म का नाम किष्किंधा कांडम है. जो लंबे समय तक सिनेमाघरों पर टिकी रही थी और अब सभी को ओटीटी पर एंटरटेन करने वाली है.
किष्किंधा कांडम में आसिफ अली अपर्णा बालामुरली और विजय राघवन लीड रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ओणम के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 10 गुना कलेक्शन किया है.
View this post on Instagram
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
किष्किंधा कांडम ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है. ये फिल्म सिनेमाघरों के 68 दिनों बाद ओटीटी पर आने वाली है. किष्किंधा कांडम 19 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी फिल्म की रिलीज को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ पोस्ट किया, "खोई हुई यादें. छिपे हुए रहस्य. किष्किंधा कांडम आपको आखिरी तक अनुमान लगाने पर मजबूर कर देगी. मलयालम के अलावा, यह फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी उपलब्ध होगी.
बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
किष्किंधा कांडम के बजट की बात करें तो ये 7 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म के इंडिया में कलेक्शन की बात करें तो इसने 49.02 ग्रॉस कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 76.52 करोड़ की कमाई की है. जो इसके बजट की दस गुना है. फिल्म की कहानी की बात करें तो बंदरों के निवास वाले कल्लेपथी आरक्षित वन में घटित होती है, जहां पूर्व सैन्य अधिकारी अप्पू पिल्लई और उनके बेटे, वन अधिकारी, अजय चंद्रन रहते हैं.
ये भी पढ़ें: आमिर खान ने क्यों किया था एक्टिंग छोड़ने का फैसला? असल वजह अब आई सामने