(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस वजह से जापान में मशहूर है साउथ का ये विलेन, कंप्यूटर ठीक करते-करते मिली फिल्म, आज है करोड़ों का मालिक
Pehchan Kaun: आज हम आपको साउथ के एक ऐसे विलेन के बारे में बताने जा रहे हैं से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिनकी जापान में गजब की फैन फॉलोइंग है. फिल्मों में आने की कहानी बड़ी दिलचस्प है.
Pehchan Kaun: आज हम आपको साउथ के एक ऐसे कलाकार से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसना नाम भारतीय सिनेमा के मशहूर विलेम में शुमार है. इस अभिनेता ने साउथ में विलेन के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बता दें कि इन्होंने साउथ की सबसे बड़ी पैन इंडिया मूवी में अपनी खूंखार किरदार से सभी के होश उड़ा दिए थे. लोगों को इनकी एक्टिंग जमकर तारीफ की.
जापान में है तगड़ी फैन फॉलोइंग
वहीं ये एकलौता ऐसा भारतीय अभिनेता हैं जिनकी जापान में गजब की फैन फॉलोइंग है. जी हां, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जैपनिज लोग इन एक्टर पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं. हर साल उनके जन्मदिन पर जापान से ढेर सारी बधाइयां आती हैं.
'बाहुबली 2' से मिली पहचान
वैसे तो अभिनेता काफी लंबे समय से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन इन्हें असली पहचान 'बाहुबली' से मिली. अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए तो हम आपको बता देते हैं कि यहां बात 'बाहुबली 2' के कुमारा वर्मा की हो रही है, जिसका असली नाम पेनमत्सा सुब्बाराजू है. 27 फरवरी को अभिनेता अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...
ऐसे मिली पहली फिल्म
सुब्बाराजू के फिल्मों में आने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. फिल्मों में आने से पहले एक्टर डेल कंपनी में नौकरी करते थे. वहीं एक दिन साउथ के मशहूर डायरेक्टर कृष्ण वामसी की नजर एक्टर पर पड़ी जिसके बाद सुब्बाराजू की लाइफ बदल गई.
घर-घर जाकर ठीक करते थे कंप्यूटर
दरअसल, एक बार कृष्ण वामसी के पर्सनल असिस्टेंट ने सुब्बाराजू को अपना कंप्यूटर ठीक करने के लिए बुलाया था. वहीं जब सुब्बाराजू आए, तो वह पहली नजर में ही कृष्ण स्वामी को पसंद आ गए. डायरेक्टर को सुब्बाराजू की दमदार पर्सनैलिटी काफी अट्रैक्टिव लगी. ऐसे में बिना देर किए कृष्ण स्वामी ने एक्टर को फिल्म ऑफर कर डाली, जिसका नाम खडगम था. इसके बाद सुब्बाराजू ने फिर कभी पीछे मड़कर नहीं देखा.
सुब्बाराजू ने 'आर्या', 'पोकिरी', 'शॉक', 'भद्रा', 'योगी' और 'गेम' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन बाहुबली 2 उनके करियर में मील का पत्थर साबिक हुई. इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय को खूब सराहा गया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार- टाइगर श्रॉफ की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan के प्रमोशन के दौरान लखनऊ में पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज