Kushi Box Office Collection Day 5: मंगलवार को भी सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की 'कुशी' का नहीं चला जादू, 5वें दिन फिल्म का कलेक्शन रहा सबसे कम
Kushi BO Collection: सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की फिल्म कुशी की कमाई में वीकडेज में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी फिल्म की कमाई घट गई है.
![Kushi Box Office Collection Day 5: मंगलवार को भी सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की 'कुशी' का नहीं चला जादू, 5वें दिन फिल्म का कलेक्शन रहा सबसे कम Kushi Box Office Collection Day 5 samantha ruth prabhu vijay deverakonda film earns 2 crores Net In India on Tuesday Kushi Box Office Collection Day 5: मंगलवार को भी सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की 'कुशी' का नहीं चला जादू, 5वें दिन फिल्म का कलेक्शन रहा सबसे कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/59c5248c6a44318891d0cf4253b59a0c1693936556098209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kushi Box Office Collection Day 5: विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की रोमांटिक एंटरटेनर 'कुशी' का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा. हालांकि 'कुशी' की असली परीक्षा अब शुरू होती है क्योंकि वीकडेज के दिनों में फिल्म की परफॉर्मेंस इसके थिएट्रिकल रन के टाइम का निर्धारण करेगी. इन सबके बीचे 4 सितंबर यानी सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई जो कि वीकडे में नॉर्मल है. चलिए यहां जानते हैं 'कुशी' ने रिलीज के 5वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
'कुशी' ने रिलीज के 5वें दिन कितनी कमाई की?
शिव निर्वाण के डायरेक्शन में बनी 'कुशी' 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिला था और इसने ओपनिंग डे पर 15.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 9.9 करोड़ की कमाई की और रविवार का फिल्म का बिजनेस 10.1 करोड़ का रुपये रहा था. वहीं संडे की तुलना में सोमवार को 'कुशी' के कलेक्शन में 78.71 फीसदी की गिरावट आई और इसने महज 2.15 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कुशी' ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को सिर्फ 2 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ फिल्म की 5 दिनों की कुल कमाई अब 39.40 करोड़ रुपये हो गई है.
‘कुशी’ की वर्ल्ड वाइड कमाई कितनी है?
वहीं ‘कुशी’ की वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो फिल्म के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने हाल ही में घोषणा की थी कि फिल्म ने दुनिया भर में केवल तीन दिनों में 71 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब 'कुशी' का लक्ष्य बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करना है.
शिव निर्वाण द्वारा लिखित और निर्देशित, 'कुशी' एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं. फिल्म में सचिन खेडेकर, सरन्या पोनवन्नन, मुरली शर्मा, लक्ष्मी और राहुल रामकृष्ण भी सपोर्टिंग रोल में है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)