Kushi Box Office Collection Day 6: विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कुशी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा का बंपर कलेक्शन किया था. फिल्म ने केवल तीन दिनों में ग्लोबली 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और अब यह दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही है. हालांकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार (4 सितंबर) से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है. चलिए यहां जानते हैं रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 'कुशी' ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की है?


'कुशी' ने रिलीज के छठे दिन कितना कलेक्शन किया?
भारी उम्मीदों के बीच 'कुशी' 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला था. हालांकि दर्शकों ने विजय और सामंथा की फिल्म को खूब प्यार दिया और पहले दिन इसने 15.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. वहीं शनिवार को दूसरे दिन 9.9 करोड़ कमाए जबकि रविवार को तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 10.1 करोड़ रुपये रहा. हालांकि सोमवार से फिल्म की कमाई हर दिन घट रही है. मंडे को 'कुशी' की कमाई 2.15 करोड़ थी और मंगलवार को इसने सिर्फ 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कुशी' ने रिलीज के छठे दिन 1.50 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ 'कुशी' के 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 40.65 करोड़ रुपये हो गया है.


क्या 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी 'कुशी'?
वीकडेज में 'कुशी' की कमाई में भयंकर गिरावट आई हैं. ऐसे में मेकर्स को वीकेंड से उम्मीदे हैं. हालांकि सिनेमाघरों में अब शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज हो रही है ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर अब दूसरी फिल्मों के लिए कमाई का कम चांस दिख रहा है. ऐसे में 'कुशी' की वीकेंड की परफॉर्मेंस की बता पाएगी कि ये 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं?


यह भी पढ़ें: 'आदिल के पास हैं राखी के न्यूड वीडियो...' Rakhi Sawant के सपोर्ट में आईं Sherlyn Chopra ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा