Kushi Movie Twitter Review: विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की रोमांटिक फिल्म 'कुशी' शुक्रवार को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. विजय औस सामंथा के करियर के लिए ये फिल्म काफी अहम है क्योंकि दोनों की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. इस फिल्म का निर्देशन शिव निर्वाण ने किया है जो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाना जाते हैं उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक माजिली में सामंथा ने लीड रोल प्ले किया था और यह बेहद हिट रही थी. वहीं विजय और सामंथा की फिल्म कुशी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू आने भी शुरू हो गए हैं. चलिए जानते हैं लोगों को ये फिल्म कैसी लगी?


लोगों को कैसी लगी 'कुशी' फिल्म? 
'कुशी' एक रोमांटिक कॉमेडी है. तेलुगु फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में डब किया गया है. फिल्म लवर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर कहा कि भले ही फिल्म की कहानी में डेप्थ की कमी है, लेकिन इसकी लीड जोड़ी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और एक ब्लॉकबस्टर एल्बम ने फिल्म को शानदार बना दिया है और इसे देखने लायक बनाया है.एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “ साफ-सुथरी फैमिली एंटरटेनर फिल्म, गाने फिल्म की बेस्ट एसेट हैं. विजय देवरकोंडा बहुत अच्छे लगे हैं. फिल्म के लिए माइनस बस सामंथा है नई फीमेल लीड होती को फिल्म में फ्रेशनेश लगती.”


 






देखने लायक फिल्म है 'कुशी'
एक और ने लिखा, “  फिल्म का फर्स्ट हाफ एंटरटेनिंग है. सेकंड हाफ फ्लैट है. विजय देवरकोंडा और सामंथा की केमिस्ट्री ने कमाल किया है और हेशम का म्यूजिक और बीजीएम बोनस हैं ओवरऑल देखने लायक फिलम है.” इसके अलावा भी कई यूजर्स ने फिल्म के लिए मिक्स्ड रिव्यू शेयर किया है.


 


























'कुशी' की कहानी क्या है
'कुशी' की कहानी के बारे में बात करें तो विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु ने विप्लव और आराध्या की भूमिका निभाई है. दोनों अलग-अलग कास्ट और बैकग्राउंड से आते हैं, और अपने माता-पिता की इच्छा के  खिलाफ जाकर शादी करने के फैसले से प्यार में पड़ जाते हैं और चुनौतियों का समाधान करते हैं. शुरुआत में न्यूली मैरिड कपल के लिए चीजें अच्छी होती हैं, लेकिन जल्द ही रिश्ता जलन, इनसिक्योरिटी, और झगड़ों से भर जाता है. गलतफहमियां पनपने के साथ, दोनों के बीच एक बड़ा झगड़ा देखने को मिलता है जिसका एंड कईं सवाल खड़े करता है.


 


ये भी पढ़ें :-'खूब कैचियां चली हैं', OMG 2 में सीन्स और डायलॉग्स काटे जाने पर भड़के गोविंद नामदेव, बोले- 'मेरा पूरा किरदार बर्बाद कर दिया...