L2: Empuraan Advance Booking: मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान सलमान खान की सिकंदर की रिलीज से 3 दिन पहले यानी 27 मार्च को सिनेमाहॉल में आने के लिए तैयार है. मोहनलाल की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं, इसलिए वो भी सलमान खान की तरह इस बार बॉक्स ऑफिस पर शानदार इतिहास लिखने के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं.
इसी बीच फिल्म से जुड़ी जो नई रिपोर्ट आई हैं वो चौंकाने वाली हैं क्योंकि इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ने की शुरुआत रिलीज से कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी है. फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है.
पिछले कुछ सालों से मॉलीवुड यानी मलयालम फिल्मों की धमक इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ी है. मिडिल ईस्ट से लेकर कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और सिंगापुर जैसे देशों में ये फिल्में भी दबाकर देखी जा रही हैं. कुछ दिन पहले आई उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को की सफलता इस बात का सबूत भी है.
एल 2: एम्पुरान बनी अब तक की सबसे बड़ी मलयालम फिल्म
अब एल 2 एम्पुरान की रिलीज से पहले हो रही इंटरनेशनल मार्केट में कमाई से ये बात और क्लियर हो गई है कि मलयालम सिनेमा को दुनियाभर में हाथोंहाथ लिया जा रहा है. इससे फिल्म को रिलीज से पहले ही कमाई करने में मदद भी मिल रही है.
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. कोईमोई के मुताबिक, एल 2: एम्पुरान ने विदेशी मार्केट में अब तक का किसी मलयालम फिल्म के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन दर्ज कर लिया है. जो डेटा सामने आया है वो काफी चौंकाने वाला इसलिए भी है क्योंकि फिल्म को रिलीज में अभी करीब एक हफ्ते का समय है.
एल 2: एम्पुरान ने ली अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग
एडवांस बुकिंग के मामले में मोहनलाल की फिल्म ने पहली ऐसी मलयालम फिल्म बन गई है जिसने पहले दिन के लिए सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन की प्री सेल के जरिया 1.68 मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेते हुए मरक्कर लॉयन ऑफ द अरेबियन सी के 1.66 मिलियन डॉलर के सबसे ज्यादा कमाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
इस रुपये को इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो ये करीब 14.50 करोड़ रुपये होता है. अभी तो ये शुरुआत है इसमें अपडेट होना बाकी है. अब ये दिखना इंट्रेस्टिंग होगा कि ये कमाई अभी और कितनी बढ़ती है.
एल 2: एम्पुरान के बारे में
फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. ये उनके डायरेक्शन में बनी तीसरी फिल्म है. इसके पहले वो लूसिफर और ब्रो डैडी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. फिल्म को 27 मार्च को मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में मोहनलाल के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं.