Lakshmi Manchu On Slapping Man:हाल ही में, एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था, जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रही थीं और कैमरे के सामने आकर उनके इंटरव्यू में बाधा डालने वाले एक शख्स को पीट रही थीं. लक्ष्मी मांचू के इस इंटरव्यू ने काफी सुर्खी बटोरी. वहीं अब एक्ट्रेस ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी और कहा है कि उन्होंने जो किया ठीक किया साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि वह शख्स इसी के लायक था.
लक्ष्मी मांचू ने इंटरव्यू में शख्स को थप्पड़ मारने पर तोड़ी चुप्पी
वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बात करते हुए लक्ष्मी मांचू ने कहा, “वह शख्स अच्छी तरह जानता था कि मैं रेड कार्पेट पर हूं. वो कोई रेंडम पर्सन हीं था जो वीडियो बना रहा था. लेकिन वह इतना लापरवाह था, और कैमरे के सामने से ही निकल गया. मैं एक एक्टर हूं, आप मेरे कैमरे के सामने मत आइए. किसी भी कलाकार के साथ ऐसा कभी न करें. उसे उचित रूप से वही मिला जिसका वह हकदार था. ये बेसिक मैनर्स हैं जो लोगों में नहीं हैं. मैंने उसे थप्पड़ मारा और वह इसका हकदार था. मैं अपने रास्ते से नहीं भटका. वह मेरी दुनिया में आया.''
इंटरव्यू के बीच में आए शख्स को लक्ष्मी में जड़ा था थप्पड़
वायरल वीडियो में एक्ट्रेस अबू धाबी में हाल ही में आयोजित SIIMA अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर एक इंटरव्यूअर से बात करते हुए दिखाई दे रही हैं. जब वह माइक पर बोल रही थी तभी एक शख्स कैमरे के सामने आता है, गुस्से में मांचू उसकी पीठ पर हाथ मारती है. जब एक अन्य शख्स ने उनके इंटरव्यू को रोकने की कोशिश की तो वह कहती नजर आईं, 'कैमरे के पीछे जाओ यार. बेसिक.'
बता दें कि 45 साल की एक्ट्रेस लक्ष्मी हाल ही में उस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए दिल्ली में नए संसद भवन गई थीं जब महिला आरक्षण विधेयक, जिसका नाम 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' था, पारित किया गया था. इस पर लक्ष्मी कहती हैं, "लोगों के पास करने के लिए कुछ भी बेहतर नहीं है. ऐसे बहुत से विधेयक हैं जिन्हें लोगों को शिष्टाचार, करुणा और अपने परिवेश के बारे में जागरूकता सिखाने से लेकर पारित करने की जरूरत है.
लक्ष्मी बोलीं कि क्लिप के वायरल होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर मोहन बाबू की बेटी लक्ष्मी मांचू ने कहा कि वह जानती थी कि होस्ट ने कैमरापर्सन से इसे रिकॉर्ड न करने के लिए कहा था, लेकिन वह क्लिप के बाहर होने से डरी नहीं थी. उन्होंने कहा, “मैंने उससे इसे रखने के लिए कहा. मैं अपनी रक्षा कर सकती हूं. अगर यह बाहर निकल जाए तो मुझे कोई परवाह नहीं है. मैं एक इंटरव्यूअर भी हूं और मैंने देखा है कि लोग आते हैं और कुछ ऐसी बातें कहते हैं जहां उन्हें लगता है कि उन्होंने बहुत कुछ शेयर किया है और फिर मुझे वापस कॉल आती है कि मैं इसे टेलीकास्ट न करूं. मैंने हर सेलिब्रिटी के लिए ऐसा किया है और आप उनका सम्मान करते हैं. लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,''
लक्ष्मी मांचू वर्क फ्रंट
बता दें कि लक्ष्मी मांचू प्रसन्ना एक एक्ट्रेस तो हैं हीं साथ ही वे एक प्रोड्यूसर भी हैं. वे साउथ सुपरस्टार मोहन बाबू की बेटी हैं. उन्होंने अमेरिकी टेलीविजन सीरीज लास वेगास से एक्टिंग में डेब्यू किया था. वे सीरीज में सरस्वती कुमार के रोल में नजर आई थीं. हालांकि इस सीरीज में उनका रोल काफी छोटा था.लक्ष्मी ने डेस्परेट हाउसवाइव्स, लेट नाइट्स विद माई लवर और मिस्ट्री ईआर में भी काम किया. इसके अलावा उन्होंने शॉर्ट फिल्म परफेक्ट लाइव्स को डायरेक्ट किया. वे इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी थीं और सीरीज में उन्होंने एक्टिंग भी की थी. ये शॉर्ट फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी.