Lal Salaam Box Office Collection Day 1: रजनीकांत ने जेलर में अपना जलवा दिखाने के बाद अब इस साल की अपनी पहली फिल्म 'लाल सलाम' के साथ पर्दे पर एंट्री ले चुके हैं. साउथ सपरस्टारर रजनीकांत स्टारर फिल्म आज (9 फरवरी, 2024) को थिएटर्स में रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म भी कर रही है.


'लाल सलाम' के पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सलाम' ने पहले दिन थिएटर्स में अब तक 4.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म के पूरे दिन के कलेक्शन पर बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि 'लाल सलाम' 8-10 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.






तमिल वर्जन में फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस 
रजनीकांत स्टारर फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है. फिल्म को तमिल भाषी राज्यों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ऐसे में इन रीजन्स में फिल्म की कमाई अच्छी हो सकती है. ऑरमैक्स इंडिया की मानें तो 'लाल सलाम' सिर्फ तमिल भाषा वर्जन में 5.1 करोड़ रुपए कमाएगी.


रजनीकांत ने दी बेटी को बधाई
'लाल सलाम' को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है. ऐसे में रजनीकांत ने बेटी की फिल्म के लिए उन्हें विश किया है. रजनीकांत ने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'मेरी प्यारी मां ऐश्वर्या को मेरा अंबु सलाम. मैं ईश्वर से दुआ करता हूं कि आपकी फिल्म 'लाल सलाम' एक बड़ी सक्सेस साबित होगी.'






'लाल सलाम' की स्टारकास्ट
'लाल सलाम' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. 'लाल सलाम' में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं. रजनीकांत का फिल्म में कैमियो है और उनके साथ विग्नेश, लिविंगस्टोन, सेंथिल, जीविता, के एस रविकुमार और थांबी रमैया भी दिखाई दिए हैं.


ये भी पढ़ें: Nia Sharma Pics: माथे पर तिलक और गले में फूलों की माला पहन निया शर्मा ने किए कामाख्या देवी के दर्शन, पिंक सूट में दिखीं बेहद खूबसूरत