Lal Salaam Box Office Collection Day 1: ऐश्वर्या धनुष के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं रजनीकांत का फिल्म में एक्स्टेंडेड कैमियो है. चलिए यहां जानते हैं ‘लाल सलाम’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘लाल सलाम’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
ऐश्वर्या रजनीकांत ने ‘लाल सलाम’ से 9 साल के बाद डायरेक्शन में कमबैक किया है. ऐसे में उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. वहीं जेलर के बाद रजनीकांत अब ‘लाल सलाम’ में नजर आए हैं. ऐसे में अपने थलाइवा की इस फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़ा हुआ था. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही इसका काफी बज बना हुआ था. वहीं सिनेमाघरो में रिलीज होने के बाद इसे सोशल मीडिया पर भी अच्छे रिव्यू मिले लेकिन इसकी पहली दिन की परफॉर्मेंस मेकर्स के लिए झटके से कम नहीं है. बता दे कि फिल्म की ओपनिंग डे के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लाल सलाम’ ने रिलीज के पहले दिन 4.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत हेर-फेर हो सकता है.
‘जेलर’ के ओपनिंग डे के कलेक्शन से काफी पीछे रह गई ‘लाल सलाम’
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की आखिरी रिलीज फिल्म जेलर ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड शानदार कलेक्शन किया था. यहां तक कि की जेलर ने रिलीज के पहले दिन 48.35 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया था. ऐसे में जेलर की तुलना रजनीकांत के कैमियो वाली फिल्म ‘लाल सलाम’ (4.30 करोड़) की ओपनिंग बेहद खराब रही है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर ‘लाल सलाम’ की कमाई में उछाल आएगा और ये शनिवार और रविवार को दमदार कलेक्शन करेगी. अब देखने वाली बात होगी कि ‘लाल सलाम’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार कर पाती है.
‘लाल सलाम’ स्टार कास्ट
50 करोड़ के बजट में बनी ‘लाल सलाम’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसमें रजनीकांत ने मोइद्दीन भाई का किरदार निभाया है जो अंडरवर्ल्ड डॉन है. फिल्म में रजनीकांत का 30 से 40 मिनट का एक्सटेंडेड कैमियो है. फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत ने लीड रोल निभाया है.
ये भी पढ़ें: 'ऐसा कोई शख्स IAF में है ही नहीं...', 'फाइटर' के किसिंग सीन पर आए लीगल नोटिस को लेकर डायरेक्टर ने किया खुलासा