Lal Salaam Box Office Collection Day 3: 'लाल सलाम' वीकेंड में भी नहीं उठा पा रही फायदा! नहीं चला रजनीकांत का जादू
Lal Salaam Box Office Collection Day 3: रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' का दर्शकों को इंतजार था. लेकिन फिल्म रिलीज के बाद जैसा बिजनेस कर रही है, उसे देखकर लग रहा है कि दर्शक इसपर अपना प्यार नहीं लुटा रहे
![Lal Salaam Box Office Collection Day 3: 'लाल सलाम' वीकेंड में भी नहीं उठा पा रही फायदा! नहीं चला रजनीकांत का जादू lal salaam day 3 box office collection rajinikanth movie total india busines Lal Salaam Box Office Collection Day 3: 'लाल सलाम' वीकेंड में भी नहीं उठा पा रही फायदा! नहीं चला रजनीकांत का जादू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/782f225b007faeafe4d81bfb6cd7c95f1707654603639920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lal Salaam Box Office Collection Day 3: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' का ट्रेलर आने के बाद से ही दर्शकों को इसका इंतजार था. 9 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म को दर्शक देखने जा भी रहे हैं. लेकिन रिलीज से पहले फिल्म को लेकर बज बना था, वो रिलीज के बाद गुम होता दिखाई दे रहा है. फिल्म की दो दिनों की कमाई और तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा भी मिलता दिखाई नहीं दे रहा है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सलाम' ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए और दूसरे दिन वीकेंड होने का बावजूद 3.23 करोड़ ही कमाई की है. फिल्म के तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, 'लाल सलाम' ने अब तक 3 करोड़ रुपए ही कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म का तीन दिनों का टोटल कलेक्शन 9.70 करोड़ ही पहुंच पाया है.
'लाल सलाम' का तीन दिनों का कलेक्शन
- Day 1- 3.55 करोड़
- Day 2- 3.23 करोड़
- Day 3- 3 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
- टोटल- 9.70 करोड़
रजनीकांत की बेटी ने किया है फिल्म को डायरेक्ट
'लाल सलाम' तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की गई है. फिल्म का डायरेक्शन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है.फिल्म से ऐश्वर्या ने 9 साल बाद डायरेक्शन की दुनिया में कमबैक किया है.
View this post on Instagram
फिल्म में रजनीकांत का कैमियो
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'लाल सलाम' में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में दिखाई दिए हैं. वहीं, रजनीकांत इस फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं. इसके अलावा विग्नेश, लिविंगस्टोन, सेंथिल, जीविता, के एस रविकुमार और थांबी रमैया भी फिल्म में एक्टिंग करते नजर आए हैं. इस फिल्म में कैमियो करने के लिए रजनीकांत ने 1 करोड़ फीस चार्ज की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)