Lal Salaam Twitter Review: ऐश्वर्या रजनीकांत की डायरेक्शनल फिल्म 'लाल सलाम' वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से ऐश्वर्या ने 9 साल बाद निर्देशन में कमबैक किया है. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'लाल सलाम' में ऐश्वर्या के पिता रजनीकांत ने भी एक एक्स्टेंडेड कैमियो निभाया है. रजनीकांत के जुड़ने से फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है. इसी के साथ 'लाल सलाम' को जबरदस्त ओपनिंग मिली है.चलिए जानते हैं सोशल मीडिया पर दर्शकों ने 'लाल सलाम' को लेकर क्या रिव्यू दिया है.
दर्शकों को कैसी लगी 'लाल सलाम'?
'लाल सलाम' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म रिलीज के साथ ही इसे पहले दिन देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. वहीं अब फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है. तमाम दर्शकों ने स्पोर्ट्स ड्राम को काफी पसंद किया है और ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन की जमकर तारीफ भी की है.
नेटिज़न्स के मुताबिक, 'लाल सलाम' का प्लॉट काफी इम्प्रेसिव है, स्पेशली सेकंड हाफ. रजनीकांत ने अपनी एक्टिंग से महफिल लूट ली, वहीं विष्णु विशाल और विक्रांत ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है. फिल्म का क्लाइमेक्स दर्शकों को बहुत पसंद आया है इस दौरान दर्शक आंसुओं के साथ सिनेमाघरों से बाहर निकलने पर मजबूर हुए. यहां देखें सोशल मीडिया पर लोगों की फिल्म को लेकर राय
साल 2024 की ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म हो सकती है 'लाल सलाम'
मानवता को धर्म को हराना चाहिए यह कॉन्सेप्ट ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने तीसरे निर्देशन के लिए चुनी है, और यह एक सफल कमबैक है क्योंकि उन्होंने दर्शकों को एक दिल छू लेने वाली फिल्म दी है. कुल मिलाकर, 'लाल सलाम' 2024 की तमिल रिलीज़ में बेस्ट लग रही है, और फिल्म को सुपर पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है. फिल्म में विक्रांत और विष्णु विशाल ने लीड रोल प्ले किया है वहीं सुपरस्टार रजनीकांत एक एक्स्टेंडेड कैमियो में हैं. फिल्म का डायरेक्शन ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है. इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करन अल्लिराजाह ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुज-अनुपमा की दर्द भरी फोन-कॉल, फाइनल हुई मिलने की तारीख, इस मुलाकात से आएगा शो में नया मोड़