Leo Advance Booking: थलापति विजय (Vijay) की तमिल फिल्म लियो (Leo) सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है और इस रिलीज से पहले ही इसने करोड़ों की कमाई कर ली है. लियो को रिलीज होने में अभी पांच दिन बाकी हैं अभी तक इसके करोड़ों के टिकट्स बिक चुके हैं. विजय की लियो कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. नई रिपोर्ट्स में फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर आकंड़ा सामने आया है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक लियो के इंडिया में अब तक 1.2 करोड़ के टिकट बिक चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को लियो के 446 तमिल शो के अब तक 64,229 टिकट्स बिक चुके हैं. इससे फिल्म का कलेक्शन 1.20 करोड़ होना कंफर्म है. 


चेन्नई से मिला अच्छा रिस्पॉन्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक लियो को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स चेन्नई से मिला है. इस शहर से 70 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हुई है. मदुरई में लियो का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जहां अब तक 34 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हुई है.


लियो की कास्ट की बात करें तो 2021 के बाद विजय और लोकेश कनागराज का रियूनियन हुआ है. इससे तृषा कृष्णन भी विजय के साथ नजर आएंगी. फिल्म में खास बात ये है कि संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. लियो से संजय दत्त तमिल डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंन बीते साल केजीएफ: चैप्टर 2 से कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू किया था. लियो में अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, गौतम वासुदेव मेनन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.


संजय दत्त के बर्थडे पर लियो से उनका लुक रिवीज किया गया था. लोकेश ने संजय दत्त का लुक शेयर किया था. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मिलिए अंटनी दास एक छोटा गिफ्ट हमारी तरफ से आप सभी के लिए संजय दत्त सर.


ये भी पढ़ें: Thank You For Coming Box Office Collection Day 9: 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म! Mission Raniganj से पिछड़ी भूमि पेडनेकर की फिल्म, 9वें दिन किया बेहद कम कलेक्शन