Leo Box Office Collection Day 13: लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और थलपति विजय स्टारर ‘लियो’ (Leo) ने बंपर ओपनिंग की थी और पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की परफॉर्मेंस काफी दमदार रही थी. दूसरे हफ्ते के शनिवार और रविवार को भी फिल्म ने ताबड़तोड़ नोट छापे और महज 11 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. हालांकि दूसरे सोमवार यानी रिलीज के 12वें दिन से फिल्म की कमाई में ग्राफ गिर रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘लियो’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की है?
‘लियो’ ने रिलीज के 12वें दिन कितना कारोबार किया?
‘लियो’ का जादू दर्शकों कि सिर पर चढ़कर बोला है. थलपति विजय की इस फिल्म ने बंपर कमाई भी की है. ‘लियो’ ने पहले दिन 64.8 करोड़ रुपयों का दमदार कलेक्शन किया था और फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई 264.25 करोड़ रुपये रही थी. ‘लियो’ ने इसके बाद रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी शानदार कलेक्शन किया, जहां सेकंड फ्राइडे ‘लियो’ ने 7.65 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं दूसरे शनिवार फिल्म की कमाई में 96.08 फीसदी का उछाल आया और इसने 15 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं रविवार को फिल्म ने 10.33 फीसदी की तेजी के साथ 16.55 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि दूसरे सोमवार को ‘लियो’ की कमाई में 73.11प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और इसने महज 4.45 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब विजय की फिल्म के दूसरे मंगलवार यानी 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने रिलीज के 13वें दिन महज 4.10 करोड़ की कमाई की है. हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं. ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत हेर फेर हो सकता है.
- इसी क साथ ‘लियो’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 312.00 करोड़ रुपये हो गई है.
‘लियो’ क्या रजनीकांत की जेलर का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?
बता दें कि ‘लियो’ रजनीकांत की जेलर को पीछे छोड़ते हुए साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है . इतना ही नहीं ये फिल्म विजय के करियर की सबसे सक्सेसफुल मूवी भी है और 537 करोड़ रुपये के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ वर्ल्डवाइड तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बन चुकी है. फिलहाल ‘लियो’ के सामने रजनीकांत की ‘जेलर’ के 604 करोड़ रुपये के ऑलटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन के रिकॉर्ड को पार करने का लक्ष्य है. हालांकि ‘लियो’ की कमाई के गिरते ग्राफ के चलते अभी दोनों फिल्मों के बीच 67 करोड़ रुपये का अंतर है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या इस वीकेंड पर फिर कमाई में उछाल लेते हुए ‘लियो’ ‘जेलर’ के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं.