Leo Box Office Collection Day 15: विजय थलापति की फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए अब दो हफ्ते हो चुके हैं. 'लियो' अपनी रिलीज के शुरुआती दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड भी फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का दबदबा कायम है.

'लियो' ने 64.8 करोड़ के साथ ओपेनिंग की थी जो कि एक जबरदस्त ओपेनिंग थी. वहीं दो दिनों में ही फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के पार हो गई थी. विजय की फिल्म के लिए यह एक बड़ा अचीवमेंट था. हालांकि वक्त के साथ-साथ अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ रही है और अब फिल्म की कमाई 3-4 करोड़ के बीच थम गई है.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ कमा चुकी 'लियो'
'लियो' ने मंगलवार और बुधवार को भी 3 से 4 करोड़ के बीच कारोबार किया था. वहीं अब फिल्म के 15वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म गुरुवार को 3 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 317.95 करोड़ रुपए हो जाएगा.

यहां देखें 'लियो ' के अब तक का कलेक्शन

Day 1 ₹ 64.8 करोड़
Day 2  ₹ 34.25 करोड़
Day 3  ₹ 38.3 करोड़
Day 4  ₹ 39.8 करोड़
Day 5 ₹ 34.1 करोड़
Day 6  ₹ 30.7 करोड़
Day 7  ₹ 13.4 करोड़
Day 8  ₹ 8.9 करोड़
Day 9  ₹ 7.65 करोड़
Day 10 ₹ 15 करोड़
Day 11 ₹ 16.55 करोड़
Day 12  ₹ 4.45 करोड़
Day 13  ₹ 3.5 करोड़
Day 14 ₹ 3.55 करोड़
Day 15  ₹ 3.00 करोड़
कुल ₹ 317.95 करोड़

एक कैफे ओनर की कहानी है 'लियो' 
विजय थलापति स्टारर फिल्म 'लियो' हिमाचल प्रदेश के एक कैफे ओनर की कहानी है, जो बचपन से अनाथ है. वे अपनी वाइफ के साथ रहता है लेकिन ड्रग कार्टेर के जाल में फंस जाता है. फिल्म में तृषा कृष्णन और संजय दत्त भी दिखाई दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Dunki Teaser Reaction: शाहरुख खान की 'डंकी' के टीजर रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर आई सुनामी, फैंस बोले- '2000 करोड़ लोडिंग...'