Leo Box Office Collection Day 19: विजय थलापति की फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. 'लियो' को रिलीज हुई 19 दिन हो चुके हैं और अब भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही है. फिल्म का कलेक्शन अब भी कई हिंदी फिल्मों को शिकस्त दे रहा है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के 18वें दिन 4.75 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं अब 19वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 19वें दिन 2.50 करोड़ रुपए कमा सकती है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 331.25 करोड़ रुपए हो जाएगा.

Day 1 ₹ 64.8 करोड़
Day 2  ₹ 34.25 करोड़
Day 3  ₹ 38.3 करोड़
Day 4  ₹ 39.8 करोड़
Day 5 ₹ 34.1 करोड़
Day 6  ₹ 30.7 करोड़
Day 7  ₹ 13.4 करोड़
Day 8  ₹ 8.9 करोड़
Day 9  ₹ 7.65 करोड़
Day 10 ₹ 15 करोड़
Day 11 ₹ 16.55 करोड़
Day 12  ₹ 4.45 करोड़
Day 13  ₹ 3.5 करोड़
Day 14 ₹ 3.55 करोड़
Day 15  ₹ 2.65 करोड़
Day 16 ₹ 2.25 करोड़
Day 17 ₹ 4.15 करोड़
Day 18 ₹ 4.75 करोड़
Day 19 ₹ 2.50 करोड़
कुल ₹ 331.25 करोड़

वर्ल्डवाइड भी अच्छा कमा रही फिल्म
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लियो' विजय थलापति के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है और अच्छी कमाई भी कर रही है. 'लियो' ने 18 दिनों में वर्ल्डवाइड 566.9 करोड़ रुपए कमाए है. फिल्म में विजय थलापति के साथ तृषा कृष्णन और संजय दत्त भी अहम किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं.

कैफे ओनर की कहानी है फिल्म
'लियो' की कहानी की बात करें तो यह हिमाचल प्रदेश के एक कैफे ओनर की कहानी है जो अपनी फैमिली के साथ रहता है. उसे जंगली जानवरों को मुश्किलों से निकालना पसंद है, लेकिन वह खुद के एक ड्रग कार्टेल के जाल में फंस जाता है.

 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ईशा मालवीय बॉयफ्रेंड समर्थ संग बिग बॉस के घर में हुई इंटीमेट, बेटी की हरकत से शॉक्ड हुए पेरेंट्स ने लिया ये बड़ा फैसला