Leo Box Office Collection Day 22: विजय और लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एक्शन ड्रामा ने अपनी रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म किया है.हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट भी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 22वें दिन कितना कलेक्शन किया है.
'लियो' ने रिलीज के 22वें दिन कितना कलेक्शन किया?
'लियो' साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. थलपति विजय की इस एक्शन-थ्रिलर को सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन से ही बहुत प्यार मिला है. इसी के साथ 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कारोबार भी किया है फिल्म की कमाई की बात करें तो 'लियो' ने पहले हफ्ते 264.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे हफ्ते 'लियो' का कारोबार 53.35 करोड़ रहा. फिल्म ने तीसरे हफ्ते भी करोड़ो में कलेक्शन किया लेकिन इसमें गिरावट भी दर्ज की गई.
'लियो' ने रिलीज के तीसरे सोमवार 1.65 करोड कमाए. वहीं तीसरे मंगलवार फिल्म की कलेक्शन 1.7 करोड़ रहा और तीसरे बुधवार 'लियो' ने 1.55 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लियो' ने रिलीज के 22वें दिन यानी तीसरे गुरुवार 1.55 करोड़ की कमाई की है.
- इसके बाद 'लियो का 22 दिनों का कुल कलेक्शन अब 335.20करोड़ रुपये हो गया है.
'लियो' की कमाई पर ‘टाइगर 3’ लगा सकती है ब्रेक
'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की है. लेकिन अब फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगने के आसार नजर आ रहे हैं. दरअसल सिनेमाघरों में 12 नवंबर को सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ रिलीज हो रही है. फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है और इसके रिलीज के पहले दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने के पूरे आसार नजर आ रहे है. इसी के साथ विजय की फिल्म 'लियो' की कमाई पर ‘टाइगर 3’ की रिलीज से असर पड़ने की पूरी संभावना है. अब देखने वाली बात होगी कि 'लियो' सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के आगे कितना कारोबार कर पाती है.