Leo Box Office Collection Day 23: बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' का तूफान थमा, चौथे फ्राइडे करोड़ों से लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई, 23वें दिन का कलेक्शन है बेहद शॉकिंग
Leo Box Office Collection: थलपति विजय स्टारर ‘लियो’ की कमाई में अब हर दिन गिरावट आ रही है. रिलीज के 23वें दिन तो करोड़ो में कमाई करने वाली ये फिल्म लाखों में सिमट गई है.
![Leo Box Office Collection Day 23: बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' का तूफान थमा, चौथे फ्राइडे करोड़ों से लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई, 23वें दिन का कलेक्शन है बेहद शॉकिंग Leo Box Office Collection Day 23 Thalapathy Vijay Film earn 50 lakh on fourth Friday twenty third day Leo Box Office Collection Day 23: बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' का तूफान थमा, चौथे फ्राइडे करोड़ों से लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई, 23वें दिन का कलेक्शन है बेहद शॉकिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/c49f216acf376c7ded47c918bb5847e21699637155558209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leo Box Office Collection Day 23: लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी और थलपति विजय स्टारर ‘लियो’ ने सिनेमाघरों में खूब गर्दा उड़ाया और धुंआधार कारोबार भी किया. ये फिल्म रिलीज के तीन हफ्ते पार कर चुकी है और इस दौरान फिल्म ने लगातार करोड़ों में ही कलेक्शन किया है. हालांकि ‘लियो’ की कमाई में अब काफी गिरावट भी दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं थलपति विजय की फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन कितनी कमाई की है.
‘लियो’ ने रिलीज के 23वें दिन कितना कलेक्शन किया?
थलपति विजय की 'लियो' 19 अक्टूबर को भारी उम्मीदों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिला फिर भी इसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म किया है. ‘लियो’ ने रिलीज के तीन हफ्तों में 335 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि इस फिल्म की कमाई में अब लगातर हर दिन गिरावट देखी जा रही है. ‘लियो’ की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते 264.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म ने 53.35 करोड़ की कमाई की और तीसरे वीक फिल्म ने 17.55 करोड़ का कारोबार किया है. अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और इसी के साथ फिल्म की रिलीज के 23वें दिन यानी चौथे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने रिलीज के 23 वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को 50 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘लियो’ की 23 दिनों की कुल कमाई अब 335.65 करोड़ रुपये हो गई है.
‘टाइगर 3’ की रिलीज से डरी ‘लियो’
सलमान खान की 'टाइगर 3' इस 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में सिनेमाघरों में तीन हफ्ते से गदर मचा रही ‘लियो’ भी ‘टाइगर 3’ की रिलीज से खौफजदा हो गई है और इसी के साथ फिल्म की कमाई करोड़ो से लाखों में सिमट गई है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘लियो’ सिनेमाघरों में ‘टाइगर 3’ के सामने कितना टिक पाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)