Leo Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' की सुनामी, Vijay ने Tiger Shroff का खेल किया खत्म, जानें तीसरे दिन की कमाई
Leo Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर थलपति विजय की फिल्म 'लियो' की सुनामी आ चुकी है. इस फिल्म ने दो दिनों में सेंचुरी लगा दी है और अब तीसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन शानदार है.
![Leo Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' की सुनामी, Vijay ने Tiger Shroff का खेल किया खत्म, जानें तीसरे दिन की कमाई Leo Box Office Collection Day 3 Vijay Film may earn 39 crore net on Saturday third day amid Ganapath Leo Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' की सुनामी, Vijay ने Tiger Shroff का खेल किया खत्म, जानें तीसरे दिन की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/0fbde4083b14e51f7c59eae3354fd32e1697865620211209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leo Box Office Collection Day 3: थलपति विजय की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ सिनेमाघरों में बवाल काट रही है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ नजर आ रही है. इसी के साथ लियो दमदार कमाई भी कर रही है. फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में हीं 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है.चलिए यहां जानते हैं ‘लियो’ शनिवार को कितना कारोबार कर सकती है.
‘लियो’ ने शनिवार को कितनी कमाई की?
थलपति विजय की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘लियो’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आई है. फिल्म ने पहले दिन 64.8 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन बेहद शानदार रहा और इसने 36.88 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी शनिवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ रिलीज के तीसरे दिन यानी शनिवार को 38.73 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
- इसी के साथ लियो की तीन दिनो की कलु कमाई अब 140.41 करोड़ रुपये हो गई है.
‘लियो’ ने टाइगर की ‘गणपत’ का पत्ता किया साफ
लियो के एक दिन बाद यानी शुक्रवार को टाइगर श्रॉफ की गणपत भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई. टाइगर की इस फिल्म को लेकर बड़ी उम्मीदें थी लेकिन लियो की दहाड़ के आगे गणपत थर-थर कांपने लगी. फिल्म ने पहले दिन महज 2.50 करोड़ से ओपनिंग की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के शुरूआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक गणपत ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को महज 2.36 करोड़ की कमाई की है. यानी ‘लियो’ ने गणपत कr बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में ही बैंड बजा दी है.
अब देखने वाली बात होगी कि आने वाली दशहरे की छुट्टियों तक लियो कितना बड़ा कलेक्शन कर पाती है.
ये भी पढ़ें:- Zeenat Aman ने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग पर किया रिएक्ट, बोलीं- 'मैं चुप नहीं रह सकती'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)