Leo Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी कायम 'लियो' का जलवा! कई मूवीज को पछाड़ आगे निकली Vijay Thalapathy की फिल्म, जानें कलेक्शन
Leo Box Office Collection Day 3: 'लियो' 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और दो दिनों में ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं अब फिल्म ने तीसरे दिन भी अच्छी कमाई की है.
![Leo Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी कायम 'लियो' का जलवा! कई मूवीज को पछाड़ आगे निकली Vijay Thalapathy की फिल्म, जानें कलेक्शन Leo Box Office Collection Day 3 Vijay Thalapathy film earned 40 crores on first saturday beats Ganapath Leo Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी कायम 'लियो' का जलवा! कई मूवीज को पछाड़ आगे निकली Vijay Thalapathy की फिल्म, जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/e6349f4ce4a8cfaef929ca7e12c8b1281697937586262646_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leo Box Office Collection Day 3: विजय थलापति स्टारर फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही है. फिल्म शानदार परफॉर्म कर रही है और अच्छी कमाई कर रही है. 'लियो' 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और दो दिनों में ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब तीसरे दिन भी दूसरी कई फिल्मों को पछाड़ने में कामयाब रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'लियो' ने पहले दिन 64.8 कमाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 35.25 करोड़ का कारोबार किया था, जिसके बाद विजय थलापति की फिल्म 100 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई थी. अब फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और रिपोर्ट के मुताबिक 'लियो' ने तीसरे दिन 40 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 140.05 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
'गणपत' और 'यारियां 2' को दी शिकस्त
'लियो' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है. फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को मात दे दी है. 'लियो' की रिलीज के अगले दिन ही टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गणपत' और दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' रिलीज हुई लेकिन विजय थलापति की फिल्म के आगे दोनों ही कहीं गुम होती दिखाई दीं. 'गणपत' ने जहां दूसरे दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं यारियां 2 भी 0.55 करोड़ तक ही सिमटकर रह गई.
'लियो' की स्टारकास्ट
विजय थलापति की फिल्म 'लियो' की बात करें तो यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है. इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. 'लियो' में विजय के साथ संजय दत्त और तृषा कृष्णन भी अहम किरदार निभाते दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Ramayan में रावण बनने के लिए KGF स्टार Yash ले रहे हैं भारी भरकम फीस? रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)