Leo Box Office Collection Day 4:  थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरो में पहुंची थी. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. दर्शकों ने थलपति की फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. इसी के साथ ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट भी छाप रही है. फिल्म ने रिलीज के दो दिन के भीतर ही 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया था. चलिए यहां जानते हैं ‘लियो’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.


‘लियो’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी कमाई की है?
लोकेश कनगराज की एक्शन फिल्म ‘लियो’ ने अपनी एडवांस बुकिंग से 46.36 करोड़ की कमाई की थी फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर बुलेट से भी तेज रफ्तार से कमाई कर रही है. कलेक्शन की बात करें तो  ‘लियो’ ने रिलीज के पहले दिन 64.8 करोड़ रुपयों के साथ बंपर ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन शुक्रवार को 35.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई 39.8 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ‘लियो’ की रिलीज के चौथे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को भी बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कलेक्शन करते हुए 41.50 करोड़ रुपयों की कमाई की है.


इसी के साथ ‘लियो’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 181.35 करोड़ रुपये हो गई है.


लियो के ये हैं डेवाइज कमाई के आंकड़े



  • पहला दिन-64.8 करोड़ रुपये

  • दूसरा दिन-35.35 करोड़ रुपये

  • तीसरा दिन-39.8 करोड़ रुपये

  • चौथा दिन-41.50 करोड़ रुपये

  • कुल कलेक्शन-181.35 करोड़ रुपये


तमाम हालिया फिल्मों को पछाड़कर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है ‘लियो’
‘लियो’ ने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर अच्छा ओपनिंग वीकेंड हासिल कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने चार दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. गौरतलब है कि बॉक्स ऑफि पर लियो को हिंद में हिंदी में टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ और ‘यारियां 2’ और होल्डओवर ‘फुकरे 3’ के साथ ही ‘जवान’ के साथ कंप्टीशन करना पड़ रहा है. लेकिन अब लियो सबको पछाड़कर जबरदस्त कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है.


त्योहारी छुट्टियों पर खूब कलेक्शन कर सकती है ‘लियो’
दिलचस्प बात ये है कि रामनवमी और दशहरे की छुट्टी भी फिल्म के लिए फायदे का सौदा बन गई हैं. मेकर्स को उम्मीद है कि इन हॉलीडेज पर फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा होगा और ये आराम से घरेलू बाजार में बुधवार तक 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.


ये भी पढ़ें:-Ganapath Box Office Collection Day 3: 'लियो' के आगे 'गणपत' का टिकना हुआ मुश्किल, मुट्टीभर कमाई करने में टाइगर की फिल्म के छूट रहे पसीने, संडे का कलेक्शन जान लगेगा झटका