Leo Box Office Collection Worldwide Day 4: थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही धुंआधार कमाई कर रही है. घरेलू बाजार में फिल्म ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म गर्दा उड़ रही है. चलिए .हां जानते हैं ‘लियो’ ने रिलीज के चौथे दिन वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की है.


‘लियो’ ने रिलीज के चौथे दिन वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की
थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बन चुकी है. फिल्म ताबड़तोड़ नोट छाप रही है. रिलीज के चार दिनों में ‘लियो’ ने घरेलू बाजार में 181.35 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया है. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म का कलेक्शन काबिलेतारीफ है. लियो रिलीज के तीन दिनों में ग्लोबली 290 करोड़ के पार जा पहुंची थी. वहीं अब फिल्म के चौथे दिन की ग्लोबली कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं और ये 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर लिखा है,  विजय की ये फिल्म वर्ल्डवाइड हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन चुकी है.


 





रिलीज के चार दिनों में 'लियो' ने इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
इतना ही नहीं लियो ने रिलीज के चौथे दिन गदर 2 का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया. लियो ने जहां चौथे दिन 41.50 करोड़ रुपयों की की कमाई की तो वहीं गदर 2 की कमाई 38.70 करोड़ रुपये रही थी. इसके अलावा लियो केरल में रिलीज के चार दिनों के भीतर ही 30 करोड़ के ग्रॉस क्लब में शामिल होने वाली वियज की पहली फिल्म बन गई है. ये जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.


 






बता दें कि 250 से 300 करोड़ के बजट में बनी लियो में थलपति विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन समेंत कई कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है. फिल्म को लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम सहित पांच भाषाओं में रिलीज हुई है.


Leo Box Office Collection Day 4: संडे को भी Vijay की फिल्म Leo पर हुई पैसों की बरसात, 200 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है फिल्म, जानें चौथे दिन का कलेक्शन