Leo Box Office Collection Day 5: थलपति विजय स्टारर फिल्म 'लियो' अपनी रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है और इसी के साथ इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ भी उमड़ रही है. रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को शानदार कलेक्शन करने के बाद मंडे टेस्ट में भी 'लियो' पास हो गई है. चलिए यहां जानते हैं विजय की फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?


'लियो' ने 5वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया?
'लियो' सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज के पहले चार दिनों के भीतर 180 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर इतिहास रच दिया. यहां तक कि इस फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. दरअसल गदर 2 के चौथे दिन का कलेक्शन 38.7 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं 'लियो' ने 41.55 करोड़ कमाए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लियो' ने रिलीज के 5वें दिन यानी सोमवार को 35 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ 'लियो' की 5 दिनों की कुल कमाई अब 216.40 करोड़ रुपये हो गई है.


'लियो' के दशहरे की छुट्टी पर शानदार कलेक्शन करने की उम्मीद
'लियो' बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने महज पांच दिनों के भीतर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब वे 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है. मंगलवार को दशहरे की छुट्टी है और उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करेगी और 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिलहाल सभी की निगाहें 'लियो' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है.


ये भी पढ़ें:-Durga Puja 2023: रेड सूट में दुल्हन की तरह सजकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं सोनम कपूर, सोशल मीडिया पर छा गईं खूबसूरत तस्वीरें