Leo Box Office Collection Day 5: मंडे को भी 'लियो' ने की धुआंधार कमाई, जानें Thalapathy Vijay की फिल्म का पांचवें दिन का कलेक्शन
Leo BO Collection Day 5: लियो ने दो दिनों में ही सेंचुरी मार ली थी और अब 5 दिनों में 200 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई है. फिल्म ने जहां वीकेंड पर जमकर नोट छापे तो वहीं अब मंडे भी शानदार कमाई की है.
Leo Box Office Collection Day 5: विजय थलापति की फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. 'लियो' का जादू ऐसा रहा कि इसने बाकी फिल्मों को साइडलाइन कर दिया. यहां तक कि फिल्म ने दो दिनों में ही सेंचुरी मार ली थी और अब पांच दिनों के कलेक्शन के साथ 200 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'लियो' ने संडे को 41.55 करोड़ की शानदार कमाई की थी. वहीं अब फिल्म के मंडे का कलेक्शन सामने आ गया है. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अपनी रिलीज के 5वें दिन 25 करोड़ का बिजनेस करेगी. खास बात यह है कि इस कलेक्शन के साथ 'लियो' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में शआमिल हो गई है. अपने 5वें दिन के कलेक्शन के साथ 'लियो' की टोटल कमाई 206.40 करोड़ रुपए हो जाएगा.
Hindi Version Nett BO collection #Leo - 6.80 (3 days) 🔥✅#Jailer - 5.35 cr (lifetime) @actorvijay's Setting NEW TRENDING RECORDS in the HISTORY of TAMIL CINEMA💯#LeoIndustryHit @actorvijay @Dir_Lokesh @anirudhofficial @MrRathna @Jagadishbliss @trishtrashers pic.twitter.com/9DE3oQ4EJZ
— LEO Movie (@LeoMovie2023) October 23, 2023
कई हिंदी फिल्मों का किया पत्ता साफ
बता दें कि 'लियो' अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्मों को करारी शिकस्त दे रही है. फिल्म ने 'जवान', 'फुकरे 3', 'मिशन रानीगंज' जैसी कई हिंदी फिल्मों का पत्ता साफ कर दिया है. यहां तक कि 'लियो' के एक दिन बाद रिलीज हुई फिल्में 'गणपत' और 'यारियां 2' भी इसके आगे फेल होती दिख रही हैं.
संजय दत्त और तृषा कृष्णन भी 'लियो' का हिस्सा
विजय थलापति की 'लियो' एक एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसे साउथ के दिग्गज डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विजय के साथ संजय दत्त और तृषा कृष्णन भी अहम किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं