Leo Box Office Collection Day 7: थलपति विजय स्टारर फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और इसी के साथ ‘लियो’ छप्परफाड़ कमाई भी कर रही है. फिल्म ने छठे दिन भारत में 32.7 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन गिरती भी जा रही है, लेकिन फिर भी ये फिल्म अच्छा खासा बिजनेस कर रही है. हालांकि ‘लियो’ की असली परीक्षा अब शुरू हो चुकी है क्योंकि दशहरा की छुट्टी खत्म हो गई है. चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘लियो’ ने रिलीज के 7वें दिन कितनी कमाई की?
‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का काफी फायदा हुआ है और इसने जबरदस्त कलेक्शन भी किया है. जहां शनिवार को फिल्म ने 39.8 करोड़ कमाए तो वहीं रविवार को फिल्म का कलेक्शन 41.55 करोड़ रुपये रहा. सोमवार को नवमी के मौके पर फिल्म की कमाई 35.7 करोड़ रुपये रही. वहीं दशहरे की छुट्टी पर यानी मंगलवार को ‘लियो’ ने 32.7 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब विजय की फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़ भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी बुधवार को 12.50 करोड़ की कमाई की है.
- इसके बाद थलपति वजिय की फिल्म की 7 दिनों की कुल कमाई अब 262.30 करोड़ रुपये हो गई है.
- वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 450 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
‘लियो’ की कमाई में गिरावट आने की संभावना
‘लियो’ विजय और लोकेश कनगराज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इंडिया में ये फिल्म जहां 300 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है तो वहीं ग्लोबली फिल्म का टारगेट 500 करोड़ के क्लब में शामिल होना है. हालांकि आने वाले दिनों में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आने के आसार हैं. लेकिन उम्मीद है कि फिल्म दूसरे वीकेंड में अपना कलेक्शन बढ़ाएगी. ‘लियो’ ने पहले ही कई तमिल फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और ऑल टाइम टॉप पांच तमिल फिल्मों की लिस्ट में एंट्री कर ली है.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: Kiara Advani से लेकर Parineeti Chopra तक, पहली बार करवा चौथ मनाएंगी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस