Leo Box Office Collection Day 8: गुरुवार को थलापति विजय की Leo ने की है बंपर कमाई, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पास पहुंची फिल्म, जानें 8वें दिन का कलेक्शन
Leo Box Office Collection Day 8: विजय थलापति की फिल्म 'लियो' वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई है. अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 300 करोड़ की क्लब में शामिल होने के बेहद करीब आ गई है.
![Leo Box Office Collection Day 8: गुरुवार को थलापति विजय की Leo ने की है बंपर कमाई, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पास पहुंची फिल्म, जानें 8वें दिन का कलेक्शन Leo Box Office Collection Day 8 Thalapathy Vijay film may earn 11 crore to enter300 crore club at Domestic Box Office Leo Box Office Collection Day 8: गुरुवार को थलापति विजय की Leo ने की है बंपर कमाई, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पास पहुंची फिल्म, जानें 8वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/26/e06fbe18970f80b6ea8e1de1c341e8fa1698314146188646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leo Box Office Collection Day 8: विजय थलापति की फिल्म 'लियो' का बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन जारी है. फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुई थी. वर्ल्डवाइड भी फिल्म 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई है और अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 300 करोड़ की क्लब में शामिल होने के बेहद करीब आ गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'लियो' ने 7 वें दिन 14.47 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया. वहीं अब आठवें दिन भी 'लियो' 11 करोड़ रुपए कमा सकती है. इसी के साथ विजय थलापति की फिल्म का टोटल कलेक्शन 275.27 करोड़ रुपए हो जाएगा. अब फिल्म बहुत जल्द 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
'लियो' का डे-वाइज कलेक्शन
Day 1- 64.8 करोड़
Day 2- 35.25 करोड़
Day 3- 39.8 करोड़
Day 4- 41.55 करोड़
Day 5- 35.7 करोड़
Day 6- 32.7 करोड़
Day 7- 14.47 करोड़
Day 8- 11.00 करोड़
कुल- 275.27 करोड़
वर्ल्डवाइड धमाल मचा रही 'लियो'
विजय थलापति की फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है. 6 दिनों में ही 'लियो' ने दुनियाभर में 500 करोड़ कमाकर ऐसा करने वाली पहली तमिल फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया. अब यह 600 करोड़ के क्लब की तरफ बढ़ रही है.
'लियो' में दिखे ये स्टार्स
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लियो' में विजय थलापति लीड किरदार में दिखाई दिए हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक कैफे चलाने वाले पार्थिबन का रोल निभाया है जिन्हें मुश्किल में फंसे जंगली जानवरों को बचाना पसंद है. विजय के साथ तृषा कृष्णन दिखाई दी हैं जिन्होंने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में संजय दत्त ने विलेन की भूमिका अदा की है. इसके अलावा फिल्म में अर्जुन सरजा और प्रिया आनंद भी नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: जब Kangana Ranaut ने तापसी पन्नू को कहा था B-Grade हीरोइन, अब सालों बाद दी सफाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)