Leo Box Office Collection Day 9: फ्राइडे को 'लियो' ने की ताबड़तोड़ कमाई, Thalapathy Vijay के सामने बेदम हुई Kangana Ranaut की Tejas, जानें आंकड़े
Leo Box Office Collection Day 9: थलापति विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वर्किंग डे पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है. फिल्म ने 9वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है .
Leo Box Office Collection Day 9: थलापति विजय की फिल्म लियो पूरे दुनिया में धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई तहलका मचा रखा है. वहीं दर्शकों की तरफ से विजय की इस एक्शन थ्रिलर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. 19 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं अब फिल्म के नौवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है.
फ्राइडे को 'लियो' ने की ताबड़तोड़ कमाई
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लियो’ ने अपने रिलीज के 9वें दिन यानी सेकेंड फ्राइडे को 7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वर्किंग डे के हिसाब से फिल्म के ये आंकड़ें अच्छे नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 271.25 करोड़ की कमाई की है.
View this post on Instagram
फिल्म ने पहले दिन तोड़े थे कई रिकॉर्ड
वहीं थलपति विजय की फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत में 64.8 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया था. कुल मिलाकर फिल्म ने अपने पहले दिन दुनिया भर में 148 करोड़ रुपये की कमाई की.
लियो 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है
बता दें कि 'लियो' ने रिलीज के छठे दिन पर ही 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लिया था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है, तो वहीं ग्लोबली फिल्म का टारगेट 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. वहीं फिल्म में थलापति विजय के अलावा तृषा कृष्णन, संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. संजय दत्त ने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें कि इस फिल्म को लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है.