Leo First Look: विजय के बर्थडे पर 'लियो' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, हाथ में खून से सना हथौड़ा थामे खूंखार अवतार में नजर आए एक्टर
Leo First Look: थलापति विजय की आने वाली फिल्म लियो का गुरुवार को पहला लुक रिलीज कर दिया गया. सुपरस्टार विजय ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को यह तोहफा दिया है.
Leo First Look: सुपरस्टार विजय 22 जून को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देते नहीं थक रहे हैं. इस खास मौके पर विजय ने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. दरअसल, गुरुवार को उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म Leo का पोस्टर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं.
इस पोस्टर में विजय गुस्से में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने हाथ में हथोड़ा लिया हुआ है. वह बिखरे बाल और जैकेट में नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में पहाड़ दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए विजय ने लिखा- “#LeoFirstLook.”
View this post on Instagram
लोकेश कनगराज ने विजय को किया बर्थडे विश
लोकेश कनगराज ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए विजय को हैप्पी बर्थडे विश किया और लिखा- ''लियो का पहला लुक आ गया है. हैप्पी बर्थडे विजय अन्ना. आपके साथ फिर से काम कर के अच्छा लग रहा है.'' इसके पहले लोकेश और विजय ने साथ में 'मास्टर' फिल्म में काम किया था.
#LeoFirstLook is here! Happy Birthday @actorvijay anna!
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) June 21, 2023
Elated to join hands with you again na! Have a blast! 🤜🤛❤️#HBDThalapathyVIJAY #Leo 🔥🧊 pic.twitter.com/wvsWAHbGb7
फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म में विजय के अलावा तृषा, संजय दत्त, प्रिया आनंद, गौतम वासुदेव मैनन, मंसूर अली खान भी अहम किरदारों में हैं. फैंस विजय और तृषा को 15 सालों बाद एक साथ पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
लियो को सेवन स्क्रीन स्टूडियो के एसएस ललित कुमार और जगदीश पलानीस्वामी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के म्यूजिक को अनिरुद्ध रविचंदेर ने कंपोज किया है. मास्टर और विक्रम के बाद विजय और अनिरुद्ध की एक साथ यह तीसरी फिल्म है.
यह भी पढ़ें: