Leo First Look: सुपरस्टार विजय 22 जून को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देते नहीं थक रहे हैं. इस खास मौके पर विजय ने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. दरअसल, गुरुवार को उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म Leo का पोस्टर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं.


इस पोस्टर में विजय गुस्से में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने हाथ में हथोड़ा लिया हुआ है. वह बिखरे बाल और जैकेट में नजर आ रहे हैं.  बैकग्राउंड में पहाड़ दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए विजय ने लिखा- “#LeoFirstLook.”






लोकेश कनगराज ने विजय को किया बर्थडे विश


लोकेश कनगराज ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए विजय को हैप्पी बर्थडे विश किया और लिखा- ''लियो का पहला लुक आ गया है. हैप्पी बर्थडे विजय अन्ना. आपके साथ फिर से काम कर के अच्छा लग रहा है.'' इसके पहले लोकेश और विजय ने साथ में 'मास्टर' फिल्म में काम किया था.


 






फिल्म की स्टार कास्ट


इस फिल्म में विजय के अलावा तृषा, संजय दत्त, प्रिया आनंद, गौतम वासुदेव मैनन, मंसूर अली खान भी अहम किरदारों में हैं. फैंस विजय और तृषा को 15 सालों बाद एक साथ पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.


लियो को सेवन स्क्रीन स्टूडियो के एसएस ललित कुमार और जगदीश पलानीस्वामी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के म्यूजिक को अनिरुद्ध रविचंदेर ने कंपोज किया है. मास्टर और विक्रम के बाद विजय और अनिरुद्ध की एक साथ यह तीसरी फिल्म है.



यह भी पढ़ें:


 Amrish Puri Birthday: जब 20 दिन तक रोशनी से रूबरू नहीं हो पाए थे अमरीश पुरी, मिस्टर इंडिया से जुड़ा है यह किस्सा