(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Leo First Review Out: बेहद इंटेंस है मूवी, कमजोर दिल वाले ना देखें Leo, थलापति विजय की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आउट
Leo: थलापति विजय की ‘लियो’ का फर्स्ट रिव्यू यूके में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर अहिंसा एंटरटेनमेंट ने जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि ये फिल्म कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है.
Leo First Review: थलापति विजय की ‘लियो’ (Leo) साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जहां फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं यूके में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर अहिंसा एंटरटेनमेंट ने अब खुलासा किया है कि ‘लियो’ 'इंटेंसली रॉ और और वॉयलेंट' है. दरअसल हाल ही में, अहिंसा एंटरटेनमेंट ने अपने एक्स अकाउंट से खुलासा किया कि लियो के 15+ वर्जन यूके में 'अननोटिसेबल चेंजेस' के साथ जारी किया जाएगा. विजय स्टारर फिल्म की सराहना करते हुए, इसमें आगे जिक्र किया गया है कि फिल्म में कई वॉयलेंट सीन्स हैं और कहा गया है कि इसलिए, ये फिल्म कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है.
‘लियो’ का फर्स्ट रिव्यू आउट
यूके में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर अहिंसा एंटरटेनमेंट ने लियो का फर्स्ट रिव्यू आउट करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है, “LEO स्ट्रॉन्ग वॉयलेंस और डिटेल्ड रक्तरंजित दृश्यों के साथ इंटेंस फिल्म है. इसमें हमारी अपेक्षा से भी ज्यादा ग्राफिक थे, यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. हालाँकि हमने LEO के लिए 15+ रेटिंग का लक्ष्य रखा था, BBFC ने इसे 18+ दिया, जिसका अर्थ है कि केवल 18 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के लोग ही इसे सिनेमाघरों में देख सकते हैं. इसमें 15-17 साल की उम्र के बीच के यंग स्टूडेंट शामिल नहीं हैं.''
#LEO is a 100% Lokesh Kanagaraj film — intensely raw and violent. Strictly for ages 15+. We've decided against a 12A version to stay true to the film's intent. pic.twitter.com/ewdflT2daX
— Ahimsa Entertainment (@ahimsafilms) October 12, 2023
बीबीएफसी के साथ चर्चा के बाद, हमें बहुत कम नोटिसेबल रिफाइनिंग (के साथ LEO के '15' रेटेड वर्जनका रास्ता मिला. मेकर्स के साथ मिलकर काम करते हुए, हमने सुनिश्चित किया कि ये अपडेट सटीकता के साथ किए जाएं ताकि फिल्म के कोर, फ्लो, स्टैंडआउट मोमेंट्स और थलपति की मच लव्ड मास अपील पर जीरो इफेक्ट पड़े. ”
‘लियो’ कब होगी रिलीज
बता दें कि ‘लियो’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन और प्रिया आनंद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी हैं. रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लोकेश कनगराज के साथ स्क्रिप्ट लिखी है. वहीं फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है और इसकी सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग मनोज परमहंस और फिलोमिन राज की की है. ‘लियो’ 19 अक्टूबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.