Leo First Review: साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग में शानदार परफॉर्म कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म एडवांस बुकिंग में ही 16-20 लाख टिकट बेच चुकी है. इस बीच फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है जिसमें फिल्म को काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है.
रेड जायंट मूवी के ओनर उदयनिधि स्टालिन ने 'लियो' का स्पेशल शो देखा है और इसपर अपना रिव्यू भी शेयर किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'थलापति विजयअन्ना की 'लियो', लोकेश कनकराज की बेस्ट फिल्म मेकिंग, अनिरुद्ध के म्यूजिक @anbariv मास्टर 7 स्क्रीन स्टूडियो, एलसीयू! ऑल द बेस्ट टीम.'
'एक भी सीन मिस मत करना'
इसके अलावा सोशल मीडिया पर दूसरे कई लोग भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. एक यूट्यूबर ने एक्स पर पोस्ट किया, ''लियो' एक ऐसी दिलचस्प शानदार फिल्म है, जिसपर विजय को अपने करियर में करने पर गर्व महसूस होता है.. इसमें एक भी सीन मिस करने की हिम्मत न करें, सभी सीन इस फिल्म का आहम हिस्सा हैं.. सीट लीग फिल्मों में एक ट्रेंडसेटर.'
लीक हुईं 'लियो' की क्लिप्स
बता दें कि 'लियो' की यूके में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी जिसके बाद इसकी कुछ क्लिप्स लीक हो गई हैं. ऐसे में लोग लीक्ड वीडियो पर भी रिएक्ट कर रहे हैं. बहरहाल अब फिल्म को रिलीज होने में चंद घंटे बाकी रह गए हैं. मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी.