Leo Twitter Review Out: थलपति विजय की मोस्टव अवेटेज फिल्म ‘लियो’ ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. मॉर्निंग शो में  फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर तमाम यूजर्स ने लोकेश कनगराज की डायरेक्शन फिल्म की जमकर तारीफ की है. जहां कुछ लोग पहले से ही इसे 'ब्लॉकबस्टर' कह रहे हैं तो वहीं कईं ने इसे विजय की अब तक की बेस्ट फिल्म बताई है.


‘लियो’ को लेकर क्या है लोगों की राय
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘लियो’ को लेकर ऑडियंस क्रेजी नजर आ रही है. मॉर्निंग शो में थिएटर्स दर्शकों से खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने फिल्म का रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने फिल्म का पहला भाग देखने के बाद लिखा, “ थलपति विजय की परफॉर्मेंस पीक पर पहुंच गई है. हर एक्शन ब्लॉक रोंगटे खड़े कर देता है, एक सरप्राइज ब्लॉक और इंटरवल ब्लॉक हाइलाइट था अगर दूसरा हाफ भी इसी लेवल पर जाता है…तो यकीनन ये ब्लॉकबस्टर होने जा रही है.''


एक अन्य यूजर ने लिखा, लियो एक 'शानदार' फिल्म है और इसे किसी भी कीमत पर देखना नहीं भूलना चाहिए. वहीं एक फैन ने तो यहां तक ​​कह दिया कि रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई जेलर 'लियो के सामने कुछ भी नहीं' है. यहां जानते हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म को लेकर क्या रिव्यू दिए जा रहे हैं.


 






 


















 



 






लियो में संजय दत्त की भी है अहम भूमिका
बता दें कि एक्शन थ्रिलर ‘लियो’ में विजय के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन और प्रिया आनंद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने भी अहम रोल निभाया है. रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लोकेश कनगराज के साथ इसकी स्क्रिप्टिंग की है. फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है और इसकी सिनेमैटोग्राफी मनोज परमहंस और ए़डिटिंग की जिम्मेदारी फिलोमिन राज ने संभाली.


ये भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Ja 11: शोएब इब्राहिम से लेकर तनीषा मुखर्जी और शिव ठाकरे तक, ‘झलक दिखला जा 11’ के ये हैं कंफर्म कंटेस्टेंट, चेक करें लिस्ट