Leo Worldwide BO Collection Day 5: विजय की फिल्म 'लियो' ने दुनियाभर में उड़ाया गर्दा, महज 5 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा कर लिया पार, जानें-कलेक्शन
Leo Worldwide Box Office Collection :विजय की फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. फिल्म ग्लोबली शानदार परफॉर्म कर रही है और इसने 5 दिनों में ही दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
Leo Worldwide Box Office Collection Day 5: थलपति विजय की एक्शन थ्रिलर ‘लियो’ ( Leo) देश ही विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी गर्दा उड़ा रही है. फिल्म ने रिलीज क पांच दिनों के भीतर ही ताबड़तोड़ कमाई कर ली है और कईं रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. घरेलू बाजार में विजय की फिल्म 200 करोड़ के पार जा चुकी है वहीं ग्लोबली भी फिल्म ने महज 5 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
रिलीज के 5दिनों में 400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘लियो’
फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लियो' ने 5वें दिन लगभग 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जबकि चौथे दिन फिल्म ने 41.55 करोड़ रुपये की कमाई थी. भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 216.40 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं फिल्म ने पांच दिनों के भीतर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ ये फिल्म रजनीकांत की ‘जेलर’ के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी तमिल भाषा की फिल्म बन गई है. अब देखना यह है कि फिल्म आगे चलकर जेलर से आगे निकल पाती है या नहीं. ‘जेलर’, ‘गदर 2’, ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद ‘लियो’ 2023 की पांचवीं सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है, और वरिसू को पछाड़कर विजय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म हैय
दशहरे की छुट्टी पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल की उम्मीद
'मास्टर' की भारी सफलता के बाद विजय ने दूसरी बार फिल्म मेकर लोकेश कनगराज के साथ ‘लियो’ से कमबैक किया और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. टिकट खिड़की पर कईं फिल्मों से जोरदार मुकाबला करने के बावजूद 'लियो' सिनेमाघरों में हर फिल्म को पीछे छोड़ने में कामयाब रही है. फिल्म में थलपति विजय के अलावा संजय दत्त और तृषा कृष्णन ने अहम रोल प्ले किया है. आज दशहरा की छुट्टी पर फिल्म की कमाई फिर बढ़ने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि फिल्म आज देश में 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है और ग्लोबली ये 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.