Naatu Naatu Wins Oscar: 'नाटू नाटू' के लिए ऑस्कर जीत स्टेज पर झूमे MM Keeravaani, इस खास अंदाज में दी थैंक्यू स्पीच
Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत को एक नहीं बल्कि दो जीत मिली हैं. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जीत हासिल कर ली है
Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत को एक नहीं बल्कि दो जीत मिली हैं. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जीत हासिल कर ली है. म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे और उन्होंने खास अंदाज में अपनी थैंक्यू स्पीच दी. एमएम कीरावनी ने गाते हुए अपनी थैंक्यू स्पीच दी.
एमएम कीरवानी में अपनी स्पीच में जहां आरआरआर के निर्देशक एसए राजामौली को स्टेज से थैंक्यू कहा वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उनका बचपन काफी तंगी में बीता. उन्होंने कहा कि उनका बचपन कारपेंटर्स को सुनते हुए बीता है और अब वो यहां आस्कर्स में हैं. उन्होंने ये सभी बाते गाने के अंदाज में कहीं. इस दौरान का ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
#NaatuNaatu wins the #Oscar for best Original Song 😭#SSRajamouli & team has done it🫡🇮🇳
— Abhi (@abhi_is_online) March 13, 2023
Indian Cinema on the Rise 🔥 !! #RRRMovie | #AcademyAwards | pic.twitter.com/VG7zXFhnJe
कौन हैं मारकथमणि कीरावनी
पहली बार नॉमिनेशन हासिल कर जीतने वाले एम कीरावनी का जन्म 4 जुलाई 1961 को आंध्र प्रदेश के कोव्वुर में हुआ था. कीरावनी उर्फ एम.एम. कीरावनी को साउथ इंडस्ट्री में मारकथमणि के नाम से जाना जाता है. वह ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) के कजिन हैं. एम.एम. श्रीलेखा भी उनके कजिन हैं और म्यूजिक डायरेक्टर कल्यानी मलिक उनके भाई हैं. पत्नी एम.एम. श्रीवल्ली प्रोड्यूसर हैं, जो राजामौली की पत्नी रमा की बड़ी बहन हैं. वहीं उनके दोनों बच्चे सिंगिंग की दुनिया में करियर बना रहे हैं. कुल मिलाकर कीरावनी का पूरा परिवार फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता है.
यह भी पढ़ें- Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स में Naatu Naatu ने लगाई स्टेज पर आग, परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओविएशन, देखें वीडियो