‘शाकुंतलम’ के फ्लॉप होने पर दुखी हैं मधु, RRR और 'बाहुबली' की सफलता को लेकर कही ये बात
Madhoo:‘शाकुंतलम’ फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ‘शाकुंतलम’ को ऑडियंस ने पूरी तरह नकार दिया. इसी को लेकर मधु ने बात की है.
Madhoo On Shaakuntalam: समांथा रुथ प्रभु की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘शाकुंतलम’ को ऑडियंस ने रिस्पॉन्स नहीं दिया और साल 2023 की मोस्ट अवेटेड ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. वहीं फिल्म में मेनका का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मधु ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर ‘शाकुंतलम’ के सुस्त प्रदर्शन ने उन्हें काफी दुख पहुंचाया. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा मेकर्स ने फिल्म को शानदार बनाया था लेकिन फिल्म ने खराब परफॉर्म किया है.
‘शाकुंतलम’ के खराब परफॉर्म करने पर छलका मधु का दर्द
फिल्म में मधु ने मेनका का किरदार निभाया है और वे फिल्म में सामंथा की मां के रोल में हैं. डीएनए को दिए इंटरव्यू में मधु ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के खराब प्रदर्शन पर बात की. मधु ने कहा “मुझे बहुत दुख हुआ कि शाकुंतलम ने कम परफॉर्म किया है क्योंकि मेकर्स और प्रोड़्यूसर ने इसमें सब दिया है. प्री-प्रोडक्शन से रिलीज तक, 'उन्होंने कहीं भी हमारी पिक्चर को ढीला नहीं छोड़ा.' शूटिंग और डबिंग के बाद उन्होंने पूरा एक साल सीजीआई पर बिताया. उन्होंने इस प्रोसेस को कभी हल्के में नहीं लिया और सुनिश्चित किया कि यह एक विजुअल ट्रीट हो. शूटिंग के दौरान मैंने देखा कि उन्होंने स्टार्स और टेक्निशियंस पर कभी कोई दबाव नहीं डाला. उन्होंने हमारे आराम का भी ख्याल रखा."
‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ की सफलता पर कही ये बात
मधु ने ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों की सफलता के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कोई भी यह नहीं समझ सकता कि कोई फिल्म सफल या असफल क्यों होती है. एक्ट्रेस ने कहा, “शकुंतलम में पौराणिक कथाओं के साथ एक स्ट्रॉन्ग साउथ इंडियन फ्लेवर है. अब बाहुबली चली... आरआरआर चली गई... जब कोई पिक्चर चल जाती है, तो आप नहीं जानते.. लॉजिक नहीं होता.किसी को उम्मीद नहीं थी कि बाहुबली इतनी जबरदस्त हिट होगी. अच्छी भी बनी हो तो भी इतनी बड़ी सफलता किसी ने उम्मीद नहीं की थी. हमने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमतर प्रदर्शन करेगी. तो इससे आपको दुख होता है क्योंकि यह वह फिल्म है जहां सभी ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है.”
‘शाकुंतलम’ रही फ्लॉप
‘शाकुंतलम’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. ग्लोबली अपने शुरुआती वीकेंड में गुनशेखर निर्देशित प्रोजेक्ट जिसे तमिल और हिंदी में डब और रिलीज़ किया गया था ने 10 करोड़ भी कमाई नहीं कर पाई थी. फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी थी.
ये भी पढ़ें:-'पंजाबी नहीं आती तो गूगल कर लिया करो', कोचेला में झंडे को लेकर विवाद पर Diljit Dosanjh का ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब