Maharaj First Review: विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘महाराजा’, 14 जून 2024 यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. निथिलन स्वामीनाथन द्वारा निर्देशित, ये फिल्म सेतुपति के करियर की 50वीं फिल्म है. ‘महाराजा’ को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. वहीं इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है चलिए जानते हैं विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ कैसी है?
‘महाराजा’ का पहला रिव्यू आउट
फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ का पहला रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, " महाराजा (4.5/5) रेयर ही होता है जब किसी फिल्म को सिनेमैटिक प्रेजेंटेशन और कंटेंट दोनों परफेक्ट मिलते है.. यह उन रेयर फिल्मों में से एक है विजय सेतुपति अपनी 50वीं फिल्म के तौर पर इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते थे. उन्होंने क्लास और मास दोनों किया है. अनुराग कश्यप, ममता मोहन, नैटी नटराज और कई अन्य सपोर्टिंग कलाकारों और शानदार तकनीकी टीम. मस्ट वॉच फिल्म.”
कई और यूजर्स ने भी ‘महाराजा’ की जमकर तारीफ की है.
क्या है ‘महाराजा’ की कहानी और स्टार कास्ट
‘महाराजा’ की कहानी एक नाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार सेतुपति ने निभाया है. जो उस चोरी का बदला लेने के लिए एक मिशन पर निकलता है, जो उससे उसकी प्रिय 'लक्ष्मी' छीन लेती है. ये फिल्म सस्पेंस और रहस्मयी घटनाओं से भरी हुई है. ‘महाराजा’ में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, नटराज, भारतीराजा, अभिरामी, सिंगमपुली, अरुलदोस, मुनिशकांत, विनोथ सागर, बॉयज़ मणिकंदन, कल्कि और संचना नामीदास सहित कई कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है.